छत्‍तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़, 8 नक्‍सली ढेर, 2 जवान शहीद

छत्‍तीसगढ़ के सुकमा जिले के किस्टाराम और चिंतागुफा इलाके में सोमवार को दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 8 नक्सली मारे गए

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
छत्‍तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़, 8 नक्‍सली ढेर, 2 जवान शहीद

नक्‍सलियों से मुठभेड़

छत्‍तीसगढ़ के सुकमा जिले के किस्टाराम और चिंतागुफा इलाके में सोमवार को दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 8 नक्सली मारे गए, जबकि एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. मुठभेड़ में दो डीआरजी के जवान भी शहीद हो गए हैं. मुठभेड़ अभी जारी है. घटना की पुष्टि सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने की है.

Advertisment

एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि किस्टाराम थाना क्षेत्र के सकलार गांव के पास STF और DRG के जवान सर्चिंग पर निकले थे. नक्सल इलाके में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया. जवाबी कार्रवाई में 8 नक्सली ढेर हो गए. इधर, डीआरजी के दो जवान नक्सलियों की फायरिंग में शहीद हो गए. घटना की पुष्टि सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने की है.

यह भी पढ़ें ः छत्तीसगढ़ के कोंटा में CRPF के एक और जवान ने खुद को मार ली गोली

चिंतागुफा थाना इलाके के एलमागुडा गोंदराजपाड के बीच सोमवार को सर्चिंग पर निकले सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन 206 के जवानों पर नक्सलियों ने हमला बोल दिया. जवानों की जवाबी फायरिंग में नक्सली भाग खड़े हुए. एक घायल नक्सली जवानों के हत्थे चढ़ गया. मौके से हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई है.

बता दें इसस पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज दो अलग-अलग मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हुए हैं. पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने दोनों मुठभेड़ की पुष्टि की है. एसपी गर्ग ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के बोरजे के जंगल में डीआरजी के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया. सर्चिग में दो राइफल, एक टिफिन बम और अन्य सामग्री बरामद हुई. जवानों ने मृत नक्सली का शव भी बरामद किया है.

बता दें छत्‍तीसगढ़ की तरह चुनाव के दौरान मध्‍य प्रदेश में भी नक्‍सली उपद्रव मचाने की कोशिश में हैं. शनिवार को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया, वहीं उसके साथी भाग खड़े हुए. पुलिस मुख्यालय की ओर से शनिवार रात को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पड़ोसी राज्यों महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ की नक्सली गतिविधियों को ध्यान में रखकर चुनाव के मद्देनजर बालाघाट एवं मंडला में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है ताकि नक्सली किसी घटना को अंजाम न दे पाएं और चुनावों में विघ्न उत्पन्न न हो.

यह भी पढ़ेंः Google Trend में शिवराज का जलवा, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और योगी आदित्‍यनाथ पीछे छूटे

जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर हट्टा थाना क्षेत्र के गोदरी गांव से 25 किलोमीटर दूर हॉक फोर्स का गश्ती दल पेट्रोलिग कर रहा था. पेट्रोलिग के दौरान महिला सहित चार वर्दीधारी नक्सली व तीन गैर वर्दीधारी नक्सलियों ने पुलिस पर गोलीबारी की.लगभग 40 मिनट की मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग खड़े हुए. मुठभेड़ के बाद मौके से एक नक्सली का शव मिला.

Source : News Nation Bureau

naxal Sukma Encounter chhattisgarh Naxal attack in sukma
      
Advertisment