छत्तीसगढ़ में 77 हजार लोगों को किया गया क्वारंटाइन, पुलिस रख रही नजर

यही कारण है कि 77000 लोग होम क्वारंटाइन किए गए हैं और उन पर पुलिस की निगरानी है.

यही कारण है कि 77000 लोग होम क्वारंटाइन किए गए हैं और उन पर पुलिस की निगरानी है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ में लगातार एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. शुरुआत में यहां कोरोना पर पूरी तरह ब्रेक लग जाने का भरोसा हो रहा था, मगर अचानक मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद सरकार और सख्त हो गई है. यही कारण है कि 77000 लोग होम क्वारंटाइन किए गए हैं और उन पर पुलिस की निगरानी है.

Advertisment

राज्य में बीते सप्ताह तक सुखद खबर आई थी कि यहां 10 कोरोना पीड़ित मिले और सभी स्वस्थ होकर घरों को लौट गए, मगर बीते कुछ दिनों में अचानक 20 से ज्यादा मामले सामने आ जाने से सरकार की चुनौती बढ़ गई है. इनमें से अधिकांश मामले बिलासपुर संभाग के कोरबा से आए हैं. यही कारण है कि कोरबा के कटघोरा कस्बे को पूरी तरह सील कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-एक ही थाने में मिली बाप-बेटी को नौकरी, पिता करता है अपनी DSP बेटी को सैल्यूट

राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि लॉक डाउन का सख्ती से पालन किया जाएगा, ताकि संक्रमण को रोका जा सके. जहां मरीज मिले हैं वहां पूरी तरह लॉक डाउन किया गया है.

राज्य में संक्रमण को रोकने के लिए 76927 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. यह वह लोग हैं जो यात्रा करके लौटे थे. इन पर सख्ती से निगरानी की जा रही है और यह जिम्मेदारी पुलिस विभाग को सौंपी गई है. वहीं एक मार्च के बाद विदेश से लौटे 2376 लोगों पर भी सरकार की पैनी नजर है. राज्य में पहला मरीज विदेश से लौटा व्यक्ति ही पाया गया था.

राज्य में अब तक की कोरोनावायरस के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए किए गए प्रयासों से पता चलता है कि यहां 3945 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से 3856 परिणाम नेगेटिव आए हैं और 58 की जांच जारी है. अब तक कुल 31 नमूने पजिटिव आए, जिनमें से 10 मरीजों की उपचार के बाद अस्पताल छुट्टी हो चुकी है और वर्तमान में 21 मरीज रायपुर के एम्स में उपचाररत हैं.

Source : News State

chhattisgarh corona
      
Advertisment