/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/27/naxali-94.jpg)
7 नक्सली मारे गए (फाइल फोटो)
छत्तीसगढ़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मुठभेड़ में पुलिस ने 7 नक्सलियों को मौत के घाट उतारा है. एनकाउंटर बस्तर के तिरिया माचकोट के जंगलों में हुआ. डीआईजी एंटी-नक्सल ऑपरेशन पी सुंदर राज के मुताबिक डीआरजी (जिला आरक्षित पुलिस) और स्पेशल टास्क फोर्स ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया. जिसमें 7 नक्सली मारे गए.
पुलिस ने इनके पास से 1 आईएनएसएएस (INSAS) राइफल, चार 303 राइफल और अन्य हथियार और गोला बारूद बरामद किया. जानकारी के मुताबिक एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों पर 32 लाख रुपए का इनाम घोषित था.
P Sundar Raj, DIG Anti-naxal operations: 7 naxals killed in an encounter with District Reserve Guard (DRG) & Special Task Force in Tiriya, Bastar. 1 INSAS rifle, Four 303 rifles and other arms and ammunition recovered. #Chhattisgarh
— ANI (@ANI) July 27, 2019
पुलिस इस ऑपरेशन को बड़ी कामयाबी मान रही है, क्योंकि 2016 में बस्तर जिले को नक्सल मुक्त करने का दावा किया गया था, लेकिन पुलिस को लंबे समय से इलाके में नक्सलियों की आवाजाही की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद यह ऑपरेशन चलाया गया.