छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 47 नए मामले, कुल संख्या 494 तक पहुंची

इनमें से महासमुंद जिले में 18, जशपुर में 16, कोरबा में पांच, रायपुर में तीन और बिलासपुर में दो जबकि कांकेर, बालोद और राजनांदगांव में एक-एक मरीज सामने आए.

इनमें से महासमुंद जिले में 18, जशपुर में 16, कोरबा में पांच, रायपुर में तीन और बिलासपुर में दो जबकि कांकेर, बालोद और राजनांदगांव में एक-एक मरीज सामने आए.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
corona virus getty

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News state)

छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 494 तक पहुंच गई.स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सामने आए नए मामलों में अधिकतर मरीज प्रवासी मजदूर हैं.

Advertisment

इनमें से महासमुंद जिले में 18, जशपुर में 16, कोरबा में पांच, रायपुर में तीन और बिलासपुर में दो जबकि कांकेर, बालोद और राजनांदगांव में एक-एक मरीज सामने आए.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में चढ़ते पारे के बीच फैल रहा कोरोना वायरस, सबसे गर्म इलाके में भी मिल रहे नए मरीज

उन्होंने कहा, '' इनमें से अधिकतर प्रवासी मजदूर हैं जोकि देश के विभिन्न हिस्सों से अपने गृह जिले में वापस आए हैं और इन्हें पृथक-वास में रखा गया था अथवा कई इनके सपंर्क में आए लोग हैं.'' इससे पहले दिन में, 11 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद रायपुर के दो अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कोविड-19 के 114 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 379 का इलाज चल रहा है और एक मरीज की मौत हो चुकी है.

Source : Bhasha

chhattisgarh covid-19 corona
      
Advertisment