छत्तीसगढ़: जशपुर में यात्री बस ने बाइक को टक्कर मारी, 4 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गुरुवार की रात एक यात्री बस से टकराकर मोटरसाइकिल सवार चार युवकों की मौत हो गई.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़: जशपुर में यात्री बस ने बाइक को टक्कर मारी, 4 लोगों की मौत

फाइल फोटो

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गुरुवार की रात एक यात्री बस से टकराकर मोटरसाइकिल सवार चार युवकों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र में निजी यात्री बस से टकराकर मोटरसाइकिल सवार चार युवकों सावन साय, प्रमोद साय, दीपक यादव और सुरेश की मृत्यु हो गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18 IAS और 10 IPS अफसरों के तबादले

अधिकारियों ने बताया कि सावन साय और प्रमोद साय पंडरीपानी गांव के तथा दीपक यादव और सुरेश पम्पशाला गांव के निवासी थे. चारों युवक एक समारोह में शामिल होकर मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे कि फरसाबहार थाना क्षेत्र के पंपशाला गांव के पास बस से टकरा गए। चारों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- नक्सलवाद को कुचलना और हर युवा हाथ को काम देना हमारी प्राथमिकता- भूपेश बघेल

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच गई थी तथा शवों को अस्पताल पहुंचाया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह वीडियो देखें- 

chhattisgarh Jashpur accident Jashpur
      
Advertisment