छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में एक महिला माओवादी समेत तीन माओवादी ढेर

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक महिला माओवादी समेत तीन माओवादियों को मार गिराया है. वहीं इस घटना में सशस्त्र सीमा बल का जवान घायल हो गया है.

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक महिला माओवादी समेत तीन माओवादियों को मार गिराया है. वहीं इस घटना में सशस्त्र सीमा बल का जवान घायल हो गया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
माओवादी

एक महिला माओवादी समेत तीन माओवादी ढेर( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक महिला माओवादी समेत तीन माओवादियों को मार गिराया है. वहीं इस घटना में सशस्त्र सीमा बल का जवान घायल हो गया है. बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने सोमवार को बताया कि कांकेर जिले के ताड़ोकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोसरंडा गांव के करीब सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक महिला माओवादी समेत तीन माओवादियों को मार गिराया है.

Advertisment

और पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 2284 नए केस, देखें आपके शहर में कितने

सुंदरराज ने बताया कि कोसरंडा गांव स्थित सशस्त्र सीमा बल :एसएसबी: के 33वीं बटालियन के शिविर से एसएसबी और जिला बल के संयुक्त दल को गश्त पर रवाना किया गया था. आज सुबह करीब आठ बजे दल जब क्षेत्र में था तब माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि माओवादियों के हमले का सुरक्षा बलों ने भी जवाब दिया. कुछ देर तक मुठभेड़ के बाद माओवादी वहां से फरार हो गए.

उन्होंने बताया कि बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से एक महिला माओवादी समेत तीन माओवादियों के शव तथा एसएलआर बंदूक समेत तीन हथियार बरामद किए गए. सुंदरराज ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एसएसबी का प्रधान आरक्षक अमन घायल हो गया है. उसे हल्की चोटें आई है. घायल जवान को अंतागढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों की पहचान नहीं हो पाई है. क्षेत्र में माओवादियों के खिलाफ अभियान जारी है.

Source : Bhasha

chhattisgarh छत्तीसगढ़ encounter मुठभेड़ Maoist naxals नक्सल माओवादी
      
Advertisment