/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/08/86-NaxaliTraining-5-35-5-84.jpg)
फाइल फोटो
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों को मंसूबों को नाकाम करने में लगे हैं. माओवादी क्षेत्रों में एसटीएफ और एसआईबी सहित लोकल पुलिस द्वारा लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. डीजीपी डीएम अवस्थी ने इसके लिए एक संयुक्ट टीम गठित कर इंटेलिजेंट बेस्ट ऑपरेशन लांच किया है.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: धमतरी में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया
इस विशेष टीम ने ताबड़तोड़ सर्च ऑपरेशन करके मात्र छह माह के भीतर 34 नक्सलियों को मार गिराया है. इसके साथ ही 244 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं तो 160 ने आत्मसमर्पण कर दिया है. विशेष टीम ने छह जुलाई को धमतरी के मेचका स्थित सेंदबहरा के जंगल में नक्सली मुठभेड़ में बड़ी कामयाबी हासिल की है. डीजीपी डीएम अवस्थी ने नक्सल विरोधी अभियान और उसकी कामयाबी की जानकारी देते हुए कहा कि यह अभियान रुकने वाला नहीं है. बारिश के मौसम में अभियान जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें- स्कूल की उखड़ी छत और दीवारों में पड़ी मोटी-मोटी दरारें, खतरे में नौनिहालों की जान
उधर, नक्सलियों की AOB ( आंध्र ओड़िसा बार्डर ) की स्पेशल जोनल कमेटी ने अपनी ही पार्टी के केडर और 10 लाख के इनामी नक्सली नवीन को संगठन से निकाल दिया. पार्टी की केडर महिला नक्सलियों से दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ के आरोप में बाहर का रास्ता दिखाया. पहली बार नक्सल संगठन ने महिला नक्सलियों के वजूद को पार्टी में तवज्जो दी और अपने ही डिवीज़नल कमेटी के मेम्बर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे निकाल दिया. इसके पहले नक्सली अपने साथी की बजाय अक्सर फोर्स के जवानों पर इस तरह के तोहमत लगाने के आदि थे.
यह वीडियो देखें-