/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/03/Bemetara-accident-68.jpg)
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बेमेतरा जिले में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. नारायणपुर के पास मोहलाइन मोड़ बारातियों भरी एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में दूल्हा समेत 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि अन्य 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
यह भी पढ़ें- बीजापुर जिले में नक्सलियों ने 2 और ग्रामीणों की हत्या की, अब तक 4 मर्डर
जानकारी के मुताबिक, दूल्हा शिवन यादव जांजगीर चाम्पा के अकलवारा से रायपुर (Raipur) बारात लेकर जा रहा था. कार में दूल्हा शिवन यादव के अलावा गोलू यादव, गोपेश्वर यादव, नेहा यादव, संगीत यादव सहित 6 लोग सवार थे. रास्ते में नारायणपुर के पास कार बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें दूल्हा शिवन यादव, बहन कुमारी संगीता यादव, पिता समेलाल यादव एवं कार चालक गोपेश्वर साहू का निधन हो गया.
यह भी पढ़ें- गढ़चिरौली: नक्सली हमले की यहां रची गई थी साजिश, जानिए कौन था कमांडर
खुशी के माहौल के बीच इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. अचानक हुए इस हादसे में परिवार के कई सदस्यों को एक साथ खोने की जानकारी मिलने के बाद से ही लोगों का रो रो कर बुरा हाल है.
यह वीडियो देखें-
Source : News Nation Bureau