छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों से मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर

अधिकारियों ने बताया जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली तो वहां वर्दीधारी दो नक्सलियों के शव और पांच हथियार बरामद हुए. उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है.

अधिकारियों ने बताया जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली तो वहां वर्दीधारी दो नक्सलियों के शव और पांच हथियार बरामद हुए. उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
naxal

नक्सली( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने शनिवार को तीन नक्सलियों को मार गिराया. बस्तर क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले में पुलिस दल ने अलग-अलग मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया. दल ने सुबह जिले के फुलबगड़ी थाना क्षेत्र में एक नक्सली को तथा शाम को बुरकापाल थाना क्षेत्र में दो नक्सलियों को मार गिराया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बुरकापाल थाना क्षेत्र में एसटीएफ और डीआरजी के संयुक्त दल को गश्त पर रवाना किया गया था.

Advertisment

पुलिस दल जब क्षेत्र के मिनपा गांव के जंगल में था तभी नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए. अधिकारियों ने बताया जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली तो वहां वर्दीधारी दो नक्सलियों के शव और पांच हथियार बरामद हुए. उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है.

क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले आज सुबह सुरक्षाबलों ने फुलबगड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुलेर गांव के जंगल में मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया. उन्होंने बताया कि डीआरजी के दल ने जिस नक्सली को मुठभेड़ में मार गिराया, उसकी पहचान पीएलजीए के प्लाटून नंबर 30 के सदस्य केसा के रूप में हुई है. सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से एक पिस्तौल और एक वायरलेस सेट बरामद किया है. 

Source : Bhasha

Security Forces Encounter Naxals 3 Naxals Killed 3 Naxals Killed in Sukama
      
Advertisment