घर में बच्चों ने देखा एक सांप, परिजनों ने करीब जाकर देखा तो रूह कांप गई, फिर...

जगदलपुर के बोधघाट थाना क्षेत्र के आड़ावाल में एक घर से एक के बाद एक 27 सांप निकले. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि सबसे पहले बच्चों ने सांप को देखा.

जगदलपुर के बोधघाट थाना क्षेत्र के आड़ावाल में एक घर से एक के बाद एक 27 सांप निकले. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि सबसे पहले बच्चों ने सांप को देखा.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
घर में बच्चों ने देखा एक सांप, परिजनों ने करीब जाकर देखा तो रूह कांप गई, फिर...

जगदलपुर के बोधघाट थाना क्षेत्र के आड़ावाल में एक घर से एक के बाद एक 27 सांप निकले. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि सबसे पहले बच्चों ने सांप को देखा. घबरा कर उन्होंने अपने परिजनों को इस बारे में बताया. डरे सहमें परिजनों ने बोधघाट थाने में इसकी सूचना दी.

Advertisment

पुलिस सांप पकड़ने वाले को लेकर गई. सांप पकड़ने वाला जब आया तो उसे लगा कि घर में सिर्फ एक ही सांप है. लेकिन जब उसने एक सांप को निकाला तो एक के बाद एक कई सांप निकलने लगे. अपनी जान का खतरा देख कर सांप बाथरूम में भाग गए.

जहां से उन्हें कहीं भागने का रास्ता नहीं मिला. सपेरे ने सभी सांपो को पकड़ लिया. सांपो की जब गिनती की गई तब पता चला कि यह 27 थे. सभी सांप कोबरा प्रजाति के थे. हालांकि परिवार को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.

HIGHLIGHTS

  • सांप देख कर परिजनों ने पुलिस को किया फोन
  • सपेरे ने घर से निकाले 27 सांप
snake video snake snake bite Snake in Dream Snake Fight snake images snake photos snake bite treatment
      
Advertisment