छ्त्तीसगढ़ में पारले जी बिस्किट कारखाने से 26 बच्चे बचाए गए

पारले जी कारखाने में बच्चे केवल 5,000 से 7,000 रुपये तक के वेतन में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक काम किया करते थे

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
छ्त्तीसगढ़ में पारले जी बिस्किट कारखाने से 26 बच्चे बचाए गए

26-children-rescued-from-parleji-biscuit-factory

जिला कार्यबल (डीटीएफ) ने लोकप्रिय बिस्किट ब्रांड पारले-जी की विनिर्माण इकाई से वहां मजदूरी कर रहे 26 बच्चों को बचाया है. जिला बाल संरक्षण अधिकारी नवनीत स्वर्णकार ने शनिवार को कहा, "जिला कलेक्टर के निर्देश पर हमने एक अभियान चलाया और पारले-जी बिस्किट कारखाने से 26 बच्चों को बचाया. बचपन बचाओ आंदोलन (बीबीए) को रायपुर में अमासिवनी क्षेत्र में बड़ी संख्या में बच्चों के काम करने की सूचना मिलने के बाद अभियान चलाया गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- केन्या में आईईडी विस्फोट में 12 पुलिसकर्मी की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

बचाए गए अधिकांश बच्चों की आयु 12 से 16 वर्ष के बीच है और वे झारखंड, ओडिशा और बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बच्चों द्वारा दिए गए बयानों के अनुसार, प्रति माह केवल 5,000 से 7,000 रुपये तक के वेतन में वे सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक काम किया करते थे. बीबीए के सीईओ समीर माथुर ने कहा, "पारले-जी जैसा ब्रांड हमारे देश में एक घरेलू नाम है और लाखों बच्चों के बीच इसकी पहचान है, उसे इस रूप में देखना बहुत निराशाजनक है. बचाव कार्य के बाद बच्चों को राज्य सरकार द्वारा संचालित बाल गृह भेज दिया गया और जेजे एक्ट की धारा 79 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई.

HIGHLIGHTS

  • 26 बच्चे को पारले जी बिस्कुट फैक्ट्री से निकाला
  • बाल मजदूरी में था संलिप्त
  • ज्यादातर बच्चे बिहार के रहने वाले हैं
parleji chhattisgarh bachpan bachao andolan odisha raipur Bihar Biscuit parleji factory Child Labour
      
Advertisment