छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नक्सली लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान गड़बड़ी फैलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. लेकिन सुरक्षाबल उनके मंसूबों पर पानी फेरते जा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को बीजापुर में एक लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली समेत 15 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. सभी नक्सलियों ने बीजापुर एसपी गोवर्धन ठाकुर और CRPF 85 बटालियन के सीओ सुधीर कुमार के सामने सरेंडर किया.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक सुरक्षाकर्मी जख्मी
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों (Naxalites) में एक CNM अध्यक्ष, 5 मिलिशिया सदस्य, 8 DKAMS अध्यक्ष और एक RPC सदस्य शामिल हैं. इनमें से 3 पुरुष माओवादियों ने 3 भरमार बंदूक के साथ समर्पण किया.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: बलौदा बाजार के अमोदी गांव में दर्दनाक सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत
इससे पहले बीजापुर (Bijapur) जिले के पामेड़ इलाके में दो नक्सलियों को मार गिराया गया है. बीजापुर के एसपी गोवर्धन ठाकुर ने इसकी पुष्टि है. उन्होंने बताया कि बताया कि नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ पुलिस और ग्रेहाउंड की टीम ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया था. इसी दौरान नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो नक्सली मारे गए. मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं.
Source : News Nation Bureau