नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, छिपाया गया IED बरामद किया गया, 15 लाख का डेटोनेटर मिला

मलकानगिरी के कालीमेला तालाब में छिपा कर रखा गया आईईडी बम सुरक्षा बलों ने बरामद किया है. आईईडी के अलावा 1200 डेटोनेटर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बरामद किया है.

मलकानगिरी के कालीमेला तालाब में छिपा कर रखा गया आईईडी बम सुरक्षा बलों ने बरामद किया है. आईईडी के अलावा 1200 डेटोनेटर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बरामद किया है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
दंतेवाड़ा उपचुनाव: नक्सलियों की साजिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने IED बम बरामद किया

नक्सलियों का छिपा कर रखा गया आईईडी और डेटोनेटर बरामद किया गया.

मलकानगिरी के कालीमेला तालाब में छिपा कर रखा गया आईईडी बम सुरक्षा बलों ने बरामद किया है. आईईडी के अलावा 1200 डेटोनेटर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बरामद किया है. आईईडी को सुरक्षा बलों ने बाद में धमाका करके डिफ्यूज कर दिया.

Advertisment

सुरक्षा बलों के मुताबिक डेटोनेटर की कीमत 15 लाख से अधिक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि भारी मात्रा में मिला डेटोनेटर नक्सलियों तक पहुंचाने में किसी शहरी ने मदद की है. आपको बता दें कि धुर नक्सली प्रभावी छत्तीसगढ़ में नक्सली सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी बम का सहारा लेते हैं. 

Source : News Nation Bureau

Naxal Attack IED naxal Jagdalpur Bomb defuse detonator
      
Advertisment