छत्तीसगढ़ : कोविड-19 के मामलों में हुई वृद्धि, 14 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए

उन्होंने कहा कि इनमें से छह कबीरधाम जिले के हैं और आठ दुर्ग जिले के हैं. सिंह देव ने लोगों से अपील की कि वे इन मरीजों के प्रति संवेदनशील रहे, क्योंकि वे भी राज्य के भाई-बहन ही हैं.

उन्होंने कहा कि इनमें से छह कबीरधाम जिले के हैं और आठ दुर्ग जिले के हैं. सिंह देव ने लोगों से अपील की कि वे इन मरीजों के प्रति संवेदनशील रहे, क्योंकि वे भी राज्य के भाई-बहन ही हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
corona  2

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के मामलों में अचानक वृद्धि हुई है. हाल ही में राज्य को लौटे 14 प्रवासी मजदूर रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव ने मीडियाकर्मियों को बताया कि ये सभी छत्तीसगढ़ के हैं. उन्होंने कहा कि इनमें से छह कबीरधाम जिले के हैं और आठ दुर्ग जिले के हैं. सिंह देव ने लोगों से अपील की कि वे इन मरीजों के प्रति संवेदनशील रहे, क्योंकि वे भी राज्य के भाई-बहन ही हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- MP में कोरोना वॉरियर्स पर भारतीय सेना ने हेलिकॉप्टर से बरसाए फूल, सम्मान पाकर नम हुईं आंखें

छत्तीसगढ़ के बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों से अभी लौटने वाले हैं. उन्होंने कहा, "हमें विपरीत स्थिति से निपटने के लिए अच्छी तरह तैयार रहना चाहिए."

Source : IANS

chhattisgarh corona Health Minister TS Singh Deo
      
Advertisment