महासमुंद में ट्रक और बोलेरो में भिड़ंत, भ्‍ााजपा नेता समेत 10 लोगों की मौत

महासमुंद में मंगलवार रात ट्रक और बोलेरो में हुई भिड़ंत में भाजपा नेता समेत लोगों की मौत हो गई. बोलेरो सवार लोग कोमना स्थित माता के मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे. नुआपाड़ा के पास रात करीब एक बजे बोलेरो और ट्रक में आमने-सामने टक्‍क्‍र हो गई.

महासमुंद में मंगलवार रात ट्रक और बोलेरो में हुई भिड़ंत में भाजपा नेता समेत लोगों की मौत हो गई. बोलेरो सवार लोग कोमना स्थित माता के मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे. नुआपाड़ा के पास रात करीब एक बजे बोलेरो और ट्रक में आमने-सामने टक्‍क्‍र हो गई.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
महासमुंद में ट्रक और बोलेरो में भिड़ंत, भ्‍ााजपा नेता समेत 10 लोगों की मौत

महासमुंद में मंगलवार रात ट्रक और बोलेरो में हुई भिड़ंत.

महासमुंद में मंगलवार रात ट्रक और बोलेरो में हुई भिड़ंत में भाजपा नेता समेत लोगों की मौत हो गई. बोलेरो सवार लोग कोमना स्थित माता के मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे. नुआपाड़ा के पास रात करीब एक बजे बोलेरो और ट्रक में आमने-सामने टक्‍क्‍र हो गई. 

Advertisment

यह भी पढ़ें ः रफ्तार का कहर, 10 लोगों की मौत, एक ही परिवार के 7 लोग शामिल

हादसे में बल्दीडीह निवासी डॉ. दिनेश डड़सेना, पत्नी चांदनी डड़सेना उनके दो बच्चे भारती और धनंज्‍ाय की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में सांकरा भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरजीत सिंह पप्पू की भी मौत हो गई. बल्दीडीह के सरपंच पति मेघनाथ निषाद, अंसुला के मुकेश अग्रवाल, सांकरा के घनश्याम नेताम और उनकी बहन दिलेश्वरी नेताम की जान चली गई. बोलेरो में बलदीडीह के 5, सांकरा के 4 अंसुला से एक सवार था.

दो दिन पहले ही राजनांदगाव में हुआ था बड़ा हादसा

राजनांदगाव में एक बड़े हादसे में दस लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. मृतकों में सात लोग एक ही परिवार के सदस्य थे. हादसा उस समय हुआ, जब परिवार के लोग भिलाई से राजनांदगाव लौट रहे थे. हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है वो नवरात्र के दौरान मां बमलेश्वरी के मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे.

Source : News Nation Bureau

Accident BJP Leader death Mahasamund Navrati trucks and Bolero clash
      
Advertisment