Chamoli News: उत्तराखंड के चमोली जिले में हिमस्खलन की घटना के बाद बचाव दल ने 46 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि एक मजदूर को गंभीर स्थिति में ऋषिकेश AIIMS रेफर किया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर बयान देते हुए कहा, 'सभी मजदूर सुरक्षित हैं, राहत कार्य तेजी से जारी है.'
कैसे हुआ हादसा?
शनिवार सुबह चमोली जिले के एक इलाके में अचानक हिमस्खलन (Avalanche) हुआ, जिसमें वहां काम कर रहे मजदूर फंस गए. सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचा और तेजी से राहत अभियान शुरू किया.
बचाव कार्य और मजदूरों की स्थिति
46 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
1 मजदूर को गंभीर हालत में ऋषिकेश AIIMS रेफर किया गया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहत कार्य की समीक्षा की और मजदूरों की स्थिति की जानकारी ली.
उत्तराखंड के चमोली जिले में शनिवार सुबह अचानक बर्फीले तूफान (Avalanche) की चपेट में कई मजदूर आ गए. यह घटना एक निर्माणाधीन सड़क परियोजना के दौरान हुई. मजदूरों को गंभीर खतरा था, लेकिन राहत और बचाव दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 46 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया.
CM धामी ने दी जानकारी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी मजदूर फिलहाल सुरक्षित हैं. उन्होंने आगे बताया कि 1 घायल मजदूर को बेहतर इलाज के लिए ऋषिकेश AIIMS रेफर किया गया है. मुख्यमंत्री ने बचाव कार्यों की निगरानी के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं और स्थानीय प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है.
बचाव अभियान में कौन-कौन शामिल?
राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF)
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF)
स्थानीय प्रशासन और पुलिस
इन एजेंसियों ने तेजी से राहत अभियान चलाया और मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला.
पहाड़ों में बढ़ते हिमस्खलन का खतरा
- उत्तराखंड और हिमालयी क्षेत्रों में अचानक मौसम में बदलाव और ग्लेशियरों के पिघलने के कारण हिमस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं.
- हाल के वर्षों में चमोली और उत्तरकाशी जैसे इलाकों में कई बार ऐसे हादसे हुए हैं.
- विशेषज्ञों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन और अनियंत्रित निर्माण कार्य भी इस खतरे को बढ़ा रहे हैं.
सरकार ने उठाए ये कदम
- हाई-रिस्क ज़ोन में काम कर रहे मजदूरों के लिए सुरक्षा निर्देश जारी किए गए हैं.
- हिमस्खलन संभावित क्षेत्रों की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी.
- राहत कार्यों के लिए राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन टीम को पूरी तरह मुस्तैद कर दिया है.
उत्तराखंड के चमोली जिले में आए बर्फीले तूफान में 46 मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि 1 मजदूर को ऋषिकेश AIIMS रेफर किया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हालात पर नज़र बनाए रखी है और राहत कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं. हिमालयी क्षेत्रों में बढ़ते हिमस्खलन के खतरे को देखते हुए सतर्कता बरतना जरूरी हो गया है.
ये भी पढ़ें: Chamoli Avalanche: माणा हिमस्खलन को लेकर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन पर बोले CM धामी, सभी एजेंसियां युद्ध स्तर पर राहत कार्यों में जुटीं