/newsnation/media/media_files/nWQCZDafDyWmgQAFeZLq.jpg)
Bangladeshi Smuggler Killed:बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच भारत में तमाम लोगों ने घुसपैठ की कोशिश की लेकिन बीएसएफ के जवानों ने उसे नाकाम कर दिया. इस बीच खबर आई है कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक बांग्लादेशी तस्कर को मार गिराया. दरअसल, धारदार हथियारों से लैस तस्करों के एक समूह ने बीएसएफ के जवानों पर हमला कर दिया.
देर रात किया गया हमला
जवाबी कार्रवाई में जवानों भी गोलियां चलाई जिसमें एक तस्कर मारा गया. सेंट्र्ल आर्म्ड पुलिस फोर्स ने इस बारे में जानकारी दी है. सीएपीएफ के मुताबिक, घटना 11-12 अगस्त की रात को हुई. जब तस्करों के समूह ने बल के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के तहत 115वीं बटालियन के चांदनीचक सीमा चौकी से बीएसएफ जवानों पर हमला कर दिया.
One Bangladeshi smuggler was neutralized in a retaliatory self-defence fire by the Border Security Force (BSF) following an attack by a group of his associates armed with sharp-edged weapons along the India-Bangladesh border in West Bengal's Malda district, the Central Armed…
— ANI (@ANI) August 12, 2024