New Update
/newsnation/media/media_files/VxnKG2O8qChrriT0GGiy.jpg)
कार्यक्रम को संबोधित करतीं सुनीता केजरीवाल
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कार्यक्रम को संबोधित करतीं सुनीता केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल की अवैध गिरफ्तारी औऱ जेल में उनके स्वास्थ्य के साथ किए जा रहे खिलवाड़ को लेकर दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी शामिल हुईं. सुनीता केजरीवाल ने कहा कि BJP ने अरविंद केजरीवाल जी को झूठे केस फंसाकर जेल में बंद कर रखा है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया सिर्फ एक बयान पर के आधार पर वह बयान एनडीए के संसद के बेटे राघव मुंगता ने दिया था, ट्रायल कोर्ट ने मुख्यमंत्री को बेल दे दी, लेकिन फिर उन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि दिल्ली कथित शराब घोटाला मामले की जांच ईडी और सीबीआई कर रही है. इसी मामले में पहले ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. उसके बाद सीबीआई ने उन्हें पकड़ा था. अरविंद केजरीवाल अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं. आम आदमी पार्टी केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही है. आप नेताओं का कहना है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी अवैध है.
सुनीता ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के हाथ पर एक सेंसर लगा हुआ है. वह रीडर से रीडिंग लेते हैं कि उनके शुगर का क्या लेवल है इसी रीडर में ग्राफ बनता रहता है. वह ग्राफ उसमें पूरे दिन के शुगर लेवल रिकॉर्ड हो जाती है. आमतौर पर अगर 70 से नीचे शुगर जाती है तो पेशेंट को घबराहट और कपकपआहट होती है घर में कभी ऐसा होता है तो हम मुख्यमंत्री को संभालते हैं और शुगर लेवल थोड़ा अप होता है हमें कुछ दिन पहले पता लगा की जेल में तो उनकी शुगर लगातार डाउन है और सोते हुए रात को 50 से नीचे भी गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुनीत केजरीवाल ने कहा कि जागो राखे साइयां मार सके ना कोई.. ईश्वर का लाख-लाख शुक्र है कि कोई अनहोनी नहीं हुई.
उनकी जान को खतरा है षड्यंत्र रचा जा रहा है..उपराज्यपाल साहब ने एक चिट्ठी लिखी है और चिट्ठी में अपने कम पर इल्जाम लगाते हैं कि मुख्यमंत्री जानबूझकर कम खा रहे हैं क्या मजाक की बात है मतलब वह खुद की जान खतरे में डाल रहे हैं. दूसरी तरफ बोलते हैं कम इंसुलिन कम ले रहे हैं मैं आप सब लोगो को बताना चाहूंगी कि जब शुगर हाई होती है तो इंसुलिन की जरूरत पड़ती है. उनकी पहले ही शुगर 50 से नीचे जा रही है वह इंसुलिन लेकर खुद को खत्म करना चाहेंगे? अब आप लोग बताएं कि यह तानाशाही नहीं है यह षड्यंत्र नहीं है? मैं 30 साल से उनके साथ हूं मुझे पता है कि उनमें सेवा का कितना जज्बा है वह डरने वाले नहीं है.