Bilaspur Railway Project: कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी ने बीजेपी पर लगाया भ्रामक जानकारी फैलाने का आरोप

कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी ने बीजेपी पर बिलासपुर रेलवे प्रोजेक्ट की फंडिंग को लेकर गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया. जानिए क्या है पूरा मामला.

कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी ने बीजेपी पर बिलासपुर रेलवे प्रोजेक्ट की फंडिंग को लेकर गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया. जानिए क्या है पूरा मामला.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
congress mla sanjay awasthi image

Photograph: (Social Media)

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर रेलवे प्रोजेक्ट को लेकर कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी ने बीजेपी पर गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बीजेपी जनता को गुमराह कर रही है और इस परियोजना की फंडिंग को लेकर झूठे दावे कर रही है.

संजय अवस्थी का बयान

Advertisment

कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि बिलासपुर रेलवे परियोजना की फंडिंग को लेकर बीजेपी जानबूझकर भ्रम फैला रही है. उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों का नतीजा है, लेकिन बीजेपी इसे सिर्फ अपने क्रेडिट में जोड़ने की कोशिश कर रही है. अवस्थी ने साफ किया कि राज्य सरकार ने भी इस परियोजना के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है और बीजेपी सिर्फ अपनी सियासी छवि चमकाने के लिए इसे अपना पूरा योगदान बता रही है.

बीजेपी का दावा क्या है?

बीजेपी की ओर से यह दावा किया गया था कि बिलासपुर रेलवे प्रोजेक्ट पूरी तरह केंद्र सरकार की देन है और इसमें राज्य सरकार का कोई विशेष योगदान नहीं है. बीजेपी नेताओं ने यह भी कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं की वजह से ही यह प्रोजेक्ट संभव हो सका.

कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी ने इन दावों को पूरी तरह भ्रामक बताया और कहा कि राज्य सरकार भी इस परियोजना में बराबर की भागीदार है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह जनता के सामने आधे-अधूरे तथ्यों को रखकर सियासी फायदा उठाने की कोशिश कर रही है.

राजनीतिक माहौल गरमाया

बिलासपुर रेलवे प्रोजेक्ट को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी घमासान तेज हो गया है. कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि बीजेपी को इस तरह की राजनीति करने के बजाय राज्य के विकास पर ध्यान देना चाहिए. वहीं, बीजेपी ने अपने दावे पर अडिग रहते हुए कहा है कि मोदी सरकार ने ही इस परियोजना को प्राथमिकता दी है. 

क्या है बिलासपुर रेलवे प्रोजेक्ट?

बिलासपुर रेलवे प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश के लिए एक महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट है, जिससे राज्य में रेल कनेक्टिविटी बेहतर होगी. इस प्रोजेक्ट से पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा. इसे लेकर राज्य और केंद्र सरकार दोनों का योगदान है, लेकिन राजनीतिक दल इसे लेकर अपनी-अपनी जीत बताने में लगे हैं.

ये भी पढ़ें: राम मंदिर से चिढ़ने वाले लोग महाकुंभ को कोस रहे', भागलपुर में पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

BJP News in Hindi Himachal Pradesh Congress MLA Congress vs BJP Bilaspur News politics news in hindi bilaspur railway
Advertisment