Advertisment

नालंदा में बच्चा चोरी के शक में युवक की धुनाई, पुलिस ने बचाई जान

नालंदा के बिहार थाना क्षेत्र अम्बेर मोहल्ला में बच्चा चोरी के आरोप लगाकर एक युवक की जमकर पिटाई की गई.

author-image
Jatin Madan
New Update
nalanda yuvak ki pitai

युवक मॉब लिचिंग का शिकार हो सकता था.( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

नालंदा के बिहार थाना क्षेत्र अम्बेर मोहल्ला में बच्चा चोरी के आरोप लगाकर एक युवक की जमकर पिटाई की गई. दर्जनों लोग युवक पर लात-घूंसा बरसाते रहे. घटना की सूचना पाकर 112 आपात सेवा वाहन के कर्मी मौके पर पहुंचे और पुलिस कर्मी ने भीड़ का विरोध झेलते हुए युवक को अपना अभिरक्षा में ले लिया. अगर आपातकर्मी के पहुंचने में थोड़ी भी देरी होती तो युवक मॉब लिचिंग का शिकार हो सकता था. पिटाई से जख्मी हुए अजीत यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

बच्चे की नानी प्रमिला देवी ने बताया कि उसके पति प्रमोद कुमार पेंटिंग का काम करते हैं. बुधवार की सुबह अजीत उनके पति से मिलने आया था पति घर में नहीं थे. इसके बाद वह चला गया. उसी दौरान घर के समीप खेल रहा उनका 5 वर्षीय नाती कल्लू लापता हो गया. स्थानीय लोगों से पता चला कि बच्चा अजीत के साथ जाते दिखा है. शाम में युवक प्रमोद से मिलने दोबारा आया तो मोहल्ले वासियों ने बच्चा चोर का शोर मचाकर उसकी पिटाई कर दी. 

जख्मी युवक ने बताया कि बच्चा को इसके नाना के पास पहुंचाने जा रहा था. एतबारी बाजार में वह बच्चे को छोड़कर अपने काम पर चला गया. उसने बच्चे को अगवा नहीं किया था. बच्चा को छोड़े जाने के बाद बच्चा रास्ता भटक गया था, जिसे पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है.

वहीं, सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि बच्चा चोरी के संदेह में युवक की पिटाई की गई. बच्चे की चोरी नहीं हुई थी. उसकी तलाश कर ली गई है. नागरिकों को कानून को हाथ में लेने से परहेज करना चाहिए. पुलिस मारपीट करने वालों की पहचान कर कार्रवाई करेगी.

रिपोर्ट : शिव कुमार

Source : News State Bihar Jharkhand

Nalanda police Bihar News bihar police Nalanda News
Advertisment
Advertisment
Advertisment