Vaishali News: वैशाली में गोली मारकर युवक की हत्या, स्कूल के बरामदे में मिला शव

वैशाली के रत्ती भगवानपुर हाई स्कूल में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

वैशाली के रत्ती भगवानपुर हाई स्कूल में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

author-image
Jatin Madan
New Update
vaishali firing

मृतक सोनपुर थाना क्षेत्र का बताया गया है.( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

वैशाली के रत्ती भगवानपुर हाई स्कूल में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. स्कूल के बरामदे में ही व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. मृतक के सीने में दो गोलियों के निशान मिले हैं. मृतक सोनपुर थाना क्षेत्र का बताया गया है, जिसकी पहचान करने में पुलिस जुट गई है. बताया जा रहा है कि एक स्थानीय व्यक्ति के द्वारा स्कूल के बरामदे में मृतक का शव देखा गया था, जिसके बाद बात जंगल की आग की तरह फैली और लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गए. 

Advertisment

सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन उसके पास से मिले कुछ कागजात के आधार पर ऐसा लगता है कि वह सोनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इस विषय में स्थानीय दशरथ पासवान ने बताया कि किसी व्यक्ति को अज्ञात के द्वारा गोली मार दी गई है. भगवानपुर रत्ती उच्च विद्यालय में और कहां का कौन है यह जानकारी नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, दसरथ सिंह ने बताया कि फोन के माध्यम से एक जानकारी मिली कि भगवानपुर में जिला हाई स्कूल में एक हत्या हो गई है. कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस के आने के बाद आधार कार्ड निकालने के बाद पता चला वह मृत व्यक्ति सोनपुर का है. 

रिपोर्ट : दिवेश कुमार

यह भी पढ़ें : ED के सामने पेश नहीं होंगे सीएम हेमंत सोरेन, JMM कार्यकर्ताओं में आक्रोश, इन जगहों पर बढ़ाई गई सुरक्षा

HIGHLIGHTS

.गोली मारकर अज्ञात व्यक्ति की हत्या
.मौके पर उमड़ी लोगों की भीड़
.दलबल के साथ पहुंची पुलिस
.दो गोली मारकर की गई है हत्या

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Vaishali News Vaishali Police Vaishali Murder
Advertisment