हर्ष फायरिंग और पिस्टल लेकर लहराना काफी आम हो चुका है. हर शादी में अब आपको ऐसा कुछ देखने को मिलता होगा. किसी ना किसी जिले से हर दिन ऐसी खबर निकलकर सामने आती रहती है. प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी ये थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बांका से हैं जहां एक बर्थडे पार्टी में युवक पिस्टल से केक काटता है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और अब दो युवकों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है.
बर्थडे मनाने के लिए गया था जंगल
दरअसल, बांका के समुखिया में एक युवक का बर्थडे था जिसे मनाने के लिए वो अपने दोस्तों के साथ समुखिया जंगल में पहुंचा और एक दो नहीं युवक ने 12 से भी अधिक केक काटे, लेकिन बड़ी बात ये थी कि युवक ने सभी को पिस्टल से काटा. एक दोस्त ने इसकी वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया और जो की तेजी से वायरल हो गया. जब मामले की सूचना पुलिस को मिली तो कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है.
दो युवकों को किया गया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने बताया कि समुखिया मोड़ निवासी कौशल तांती का जन्मदिन रविवार को था. ऐसे में वो अपने दोस्तों के साथ समुखिया जंगल पहुंच गया और जन्मदिन पर एक साथ 12 से अधिक केक पिस्टल से काटे जिसक वीडियो तेजी से वायरल हो गया. पुलिस ने बताया कि कौशल तांती के साथ उसके सहयोगी एकसिंघा गांव निवासी निखिल कुमार को भी दबोच लिया गया है. वहीं, इस मामले में आरोपी का कहना है कि पिस्टल प्लास्टिक का था. फिलहाल पूछताछ के बाद दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया है.
HIGHLIGHTS
- बर्थडे पार्टी में युवक ने पिस्टल से काटा केक
- एक दो नहीं 12 से भी अधिक केक युवक ने पिस्टल से काटे
- पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार
Source : News State Bihar Jharkhand