/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/08/crime-21.jpg)
फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)
समस्तीपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के बाघोपुर मेघपट्टी पेट्रोल पंप के निकट अज्ञात बदमाशों ने बीती रात लूटपाट करने का विरोध करने पर पीटपीट कर जख़्मी कर दिया और मौके से फरार हो गए. वहीं, इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मृत युवक के परिजनों को सोमवार की सुबह घटना की जानकारी दी. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि समय रहते पुलिस मेरे पुत्र का इलाज करवा देते तो वह बच जाता. बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान बेगूसराय ज़िले के बरौनी थाना क्षेत्र के बिहट वार्ड नं 19 निवासी नवीन कुमार सिंह के 21 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार सिंह के रूप में हुई है.
मृतक के पिता ने बताया कि गौतम कुमार बरौनी सुधा डेरी में कार्यरत था और किसी काम से बीती शाम मधुबनी बाइक से जा रहा था कि समस्तीपुर ज़िला के हथौड़ी थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों के द्वारा पिस्तौल के बल पर उसको रोका और उसके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. जिसका गौतम ने विरोध किया. जिसमें उसके साथ मारपीट की गई. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घंटो देरी से इलाज शुरू होने की वजह से उसकी मौत हो गई. वहीं, हथौड़ी पुलिस कुछ भी बताने से बचते नजर आ रही है.
Source : News Nation Bureau