जबरन हुई थी दुल्हन की छोटी बहन से शादी, घरवालों ने बहू को अपनाने से किया इनकार

छपरा के मांझी थाना क्षेत्र के भाभौली गांव में मंगलवार की रात विवादों के बीच दुल्हन की छोटी बहन पुतुल से दूल्हे राजेश की हुई अनोखी शादी का विवाद अगले दिन भी जारी रहा.

छपरा के मांझी थाना क्षेत्र के भाभौली गांव में मंगलवार की रात विवादों के बीच दुल्हन की छोटी बहन पुतुल से दूल्हे राजेश की हुई अनोखी शादी का विवाद अगले दिन भी जारी रहा.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
bride

जबरन हुई थी दुल्हन की छोटी बहन से शादी( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

छपरा के मांझी थाना क्षेत्र के भाभौली गांव में मंगलवार की रात विवादों के बीच दुल्हन की छोटी बहन पुतुल से दूल्हे राजेश की हुई अनोखी शादी का विवाद अगले दिन भी जारी रहा. दरअसल, छपरा के बिंद टोली निवासी राजेश की शादी मांझी के भभौली गांव निवासी रिंकू से तय थी. तय समय पर रिंकू के घर राजेश बराता लेकर पहुंचे. शादी की मांगलिक प्रक्रिया भी शुरू हो गई, अचानक देर रात हंगामे शुरू हुए, जिसमें बताया गया कि दुल्हन की छोटी बहन पुतुल दूल्हे से प्यार करती है और दूल्हे से वह शादी करना चाहती है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह छत से कूदकर जान दे देगी. इस दौरान हंगामा और मारपीट भी हुए. किसी तरह पुलिस बल और जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में दूल्हे को दुल्हन की छोटी बहन से शादी करनी पड़ी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- रातभर भाई के तिलक में किया डांस, सुबह पेड़ से लटका मिला शव

बड़ी बहन की जगह छोटी बहन से जबरन कराई शादी

शादी के बाद जब राजेश अपने दुल्हन की छोटी बहन से शादी कर घर लौटा, तो उसके परिजनों ने दोनों को घर में शरण देने से इंकार कर दिया. वहीं, शादी से लौटकर दूल्हा राजेश और उसकी नई नवेली दुल्हन पुतुल सीधे मुफ्फसिल थाना पहुंचे और शादी के दौरान दुल्हन को चढ़ाए गए गहने और सामानों की मांग करते हुए कहा कि मेरी शादी बड़ी बहन से तय थी. मैं उसी से शादी करना चाहता था, लेकिन दुल्हन के परिवार वालों ने जबरन मेरी शादी दुल्हन की छोटी बहन पुतुल जो हल्की सी दिव्यांग है, उससे जबरन शादी कराई. 

दूल्हे के घरवालों ने बहू को अपनाने से किया इनकार

वहीं दुल्हन की छोटी बहन ने कहा कि उसे दूल्हे से कोई प्यार नहीं था, घरवाले ने जबरन शादी कराई है.  हालांकि अब राजेश और पुतुल एक दूसरे को समझ चुके हैं, लेकिन समस्या यह है कि राजेश के परिवार वाले दुल्हन की गहने मिलने के बाद ही उसे अपनाने की बात कह रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • जबरन हुई थी दुल्हन की छोटी बहन से शादी
  • बड़ी बहन की जगह छोटी बहन से जबरन कराई शादी
  •  घरवालों ने बहू को अपनाने से किया इनकार

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news update Chapra News bihar local news Bihar Crime News Chapra Crime News bihar News bihar Latest news
      
Advertisment