युवा आरजेडी ने जेडीयू कार्यालय के सामने किया हवन, जानिए पूरा मामला

युवा राजद के नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हवन किया. इस दौरान जद (यू) के संविधान की प्रतियां भी जलाई गईं. हवन के दौरान बकायदा पंडित से मंत्र पढ़वाए गए.

युवा राजद के नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हवन किया. इस दौरान जद (यू) के संविधान की प्रतियां भी जलाई गईं. हवन के दौरान बकायदा पंडित से मंत्र पढ़वाए गए.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
युवा आरजेडी ने जेडीयू कार्यालय के सामने किया हवन, जानिए पूरा मामला

युवा आरजेडी ने जेडीयू कार्यालय के सामने किया हवन, जानिए पूरा मामला( Photo Credit : Twitter)

बिहार में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर सियासत गर्म है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस सहित करीब सभी विपक्षी दल इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में यहां शनिवार को युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने सीएबी के खिलाफ सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) के प्रदेश कार्यालय के सामने हवन किया और जद (यू) के संविधान की प्रतियां भी जलाईं. युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी शोएब के नेतृत्व में युवा राजद के कार्यकर्ता सीएए के विरोध में शनिवार को सड़कों पर उतरे और जद (यू) के प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अनोखा विरोध दर्ज किया. युवा राजद के नेताओं ने सीएए का समर्थन करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हवन किया. इस दौरान जद (यू) के संविधान की प्रतियां भी जलाई गईं. हवन के दौरान बकायदा पंडित से मंत्र पढ़वाए गए. 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः राहुल पर गिरिराज सिंह का बड़ा हमला- उधार के 'सरनेम' से कोई गांधी नहीं होता

युवा राजद अध्यक्ष मोहम्मद कारी शोएब ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी ही पार्टी के संविधान के खिलाफ काम किया है. नीतीश कुमार ने वैसे विधेयक का समर्थन कर दिया है, जो देश को बांटने वाला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने गांधी, कर्पूरी और लोहिया सभी की विचारधारा को स्वाहा कर दिया है, इसलिए हमलोग जद (यू) के संविधान को ही स्वाहा कर रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने बिहार के छलात्कारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU के संविधान, नीतीश कुमार की नीतियों, सिद्धांत, विचार, नैतिकता और अंतरात्मा को जेडीयू कार्यालय के बाहर हवन कर स्वाहा किया. अब नीतीश कुमार की राजनीति और कुर्सी भी होगी स्वाहा...स्वाहा..स्वाहा.'

यह भी पढ़ेंः नागरिकता कानून पर टकराव के बाद PK ने दिया इस्तीफा, नीतीश ने ठुकराया

उल्लेखनीय है कि सीएए के विरोध में राजद ने 21 दिसंबर को बिहार बंद का आह्वान किया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने ट्वीट किया, 'संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले नागरिकता संशोधन अधिनियम जैसे काले कानून के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल 21 दिसंबर को बिहार बंद करेगा. हम सभी संविधान प्रेमी, न्यायप्रिय, धर्मनिरपेक्ष दलों, गैर-राजनीतिक संगठनों और आम जनमानस से अपील करते हैं कि बढ़-चढ़कर इसे सफल बनाने में सहयोग दें.'

Source : आईएएनएस

Nitish Kumar Bihar RJD JDU Tejashwi yadav CAB
Advertisment