रेलवे फाटक को लेकर युवक ने गेटमैन को चाकू से गोदा, जांच में जुटी पुलिस

दरभंगा शहर में रेल फाटक बंद होने से जाम की समस्या कोई नई बात नहीं है. फाटक बंद होने से अक्सर घंटों लोग जाम से जूझते रहते हैं.

दरभंगा शहर में रेल फाटक बंद होने से जाम की समस्या कोई नई बात नहीं है. फाटक बंद होने से अक्सर घंटों लोग जाम से जूझते रहते हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
railway fatak

चाकू से गोदा( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

दरभंगा शहर में रेल फाटक बंद होने से जाम की समस्या कोई नई बात नहीं है. फाटक बंद होने से अक्सर घंटों लोग जाम से जूझते रहते हैं. जिसके चलते स्थानीय लोगों के बीच आक्रोश बढ़ता जा रहा है और कभी-कभी इसका हिंसक रूप भी देखने को मिलता है. ताजा मामला लहेरियासराय स्टेशन के दक्षिण अवस्थित सटे रेल फाटक संख्या 19 की है. जहां एक बाइक सवार युवक ने काफी देर से रेल फाटक बंद होने से नाराज हो गया और गुस्से में आकर गेटमैन को चाकू से मारकर घायल कर दिया. घायल गेटमैन की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले अखिलेश कुमार के रूप में हुई है. फिलहाल, गेटमैन का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है और डॉक्टर उसे खतरे से बाहर बता रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बहनोई के साथ चल रहा था अवैध संबंध, शादी के दूसरे दिन ही कराई पति की हत्या

रेलवे फाटक को लेकर युवक ने गेटमैन को चाकू से गोदा

वहीं, घायल गेटमैन अखिलेश कुमार ने बताया कि सुबह करीब सवा आठ बजे एक ट्रेन के गुजरने के बाद दूसरी गाड़ी के गुजरने तक रेलवे फाटक को बंद रखने का निर्देश कंट्रोल रूम से मिला था. उसी क्रम में बाइक सवार युवक ने रेल फाटक खोलने को कहा, जिसपे मैंने शंटिंग होने के बाद रेल फाटक खोलने की बात कही. जिससे युवक आक्रोशित होकर मेरे साथ गाली-गलौज करने लगा और मेरे ऊपर चाकू से सर और गर्दन के पास वार कर भागने लगा. घायल होने के बावजूद युवक का पीछा किया, लेकिन वो भागने में कामयाब रहा. घायल अवस्था में उसके बाइक के नंबर प्लेट की तस्वीर खींच ली.

जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि घायल गेटमैन को आरपीएफ जवान दीप कुमार लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां उसका इलाज किया गया. जिसके बाद वरीय अधिकारी के निर्देश पर अखिलेश को इलाज के लिए डीएमसीएच लाया गया, जहां डॉक्टर ने अखिलेश को खतरे से बाहर बताया है. फिलहाल, बाइक नंबर के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.

HIGHLIGHTS

  • बेगूसराय से बड़ी खबर
  • रेलवे फाटक को लेकर गेटमैन को चाकू से गोदा 
  • मामले की जांच में जुटी पुलिस

Source : News State Bihar Jharkhand

Baghpat crime news up crime news Crime Bihar Crime latest Bihar local news Darbhanga news Darbhanga crime bihar News bihar Latest news
Advertisment