/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/28/sharabnn-58.jpg)
शराब( Photo Credit : फाइल फोटो )
पूर्ण रूप से शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्कर शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. वह आए दिन नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. जिससे बिहार सरकार की पुलिस और उत्पाद विभाग को चकमा दे सके, लेकिन एक कहावत तो आपने सुनी होगी तु डाल डाल तो मैं पात पात. ये कहावत शराबबंदी वाले बिहार में सार्थक होते नजर आ रही है. एक तरफ जहां शराब तस्कर डाल-डाल चल रहे हैं तो पुलिस उनके मनसूबे को नाकाम करने के लिए पात-पात चल रही है. ताजा मामला गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र से सामने आया है.
यह भी पढ़ें : Patna News: महिला SI समेत 4 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, वसूली करते CCTV में हुए थे कैद, जानिए-क्या है मामला?
तस्कर को कर लिया गया गिरफ्तार
पुलिस ने थाना क्षेत्र के NH 27 बेलवा कोल्ड स्टोर के समीप से एक मोटरसाइकिल सवार को 138 पीस उत्तर प्रदेश निर्मित देशी टेट्रा पैक शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब के साथ पकड़े गए आरोपी कुछ शराब को अपने शरीर में सेलो टेप के माध्यम से चिपक कर रखा था तो बाकी शराब को अपने मोटरसाइकिल के डिक्की और सीट के नीचे छुपा कर रखा हुआ था. गिरफ्तार शराब तस्कर ने पुलिस को बताया कि वह शराब को उत्तर प्रदेश से लेकर गोपालगंज शहर में बेचने के लिए लेकर जा रहा था. शराब के साथ पकड़ा गए गिरफ्तार आरोपी गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव निवासी इमाम हुसैन के पुत्र जमशेद आलम बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : Bihar Politics: मनोज झा के विवादित बयान पर भड़के गिरिराज सिंह, कहा - लालू यादव का काम ही है झगड़ा लगाना
HIGHLIGHTS
- शराब तस्कर शराब की तस्करी करने से नहीं आ रहे हैं बाज
- एक मोटरसाइकिल सवार को किया गया गिरफ्तार
- उत्तर प्रदेश निर्मित देशी टेट्रा पैक शराब के साथ गिरफ्तार
- शराब को अपने शरीर में सेलो टेप से रखा था चिपका
Source : News State Bihar Jharkhand