बिहार सरकार में एक बार फिर यादव जाति का होगा दबदबा, 8 मंत्रियों ने ली शपथ

यादव जाति का दबाबा अब बिहार सरकार पर रहेगा क्योंकि इस बार मंत्री मंडल विस्तार में यादव जाति के 8 मंत्रियों ने शपथ ली है. जोकि संख्या के हिसाब से सबसे ज्यादा है. अब 8 यादव मंत्रियों के साथ नीतीश और तेजस्वी की सरकार चलाई जाएगी.

यादव जाति का दबाबा अब बिहार सरकार पर रहेगा क्योंकि इस बार मंत्री मंडल विस्तार में यादव जाति के 8 मंत्रियों ने शपथ ली है. जोकि संख्या के हिसाब से सबसे ज्यादा है. अब 8 यादव मंत्रियों के साथ नीतीश और तेजस्वी की सरकार चलाई जाएगी.

author-image
Rashmi Rani
New Update
rjd

यादव जाति का होगा दबदबा( Photo Credit : फाइल फोटो )

महागठबंधन की सरकार आते ही बिहार में एक नई राजनीति देखने को मिल रही है. बात करें अगर जाती समीकरण की तो अलग ही नज़रा कैबिनेट विस्तार में देखें को मिला है. यादव जाति का दबाबा अब बिहार सरकार पर रहेगा क्योंकि इस बार मंत्री मंडल विस्तार में यादव जाति के 8 मंत्रियों ने शपथ ली है. जोकि संख्या के हिसाब से सबसे ज्यादा है. अब 8 यादव मंत्रियों के साथ नीतीश और तेजस्वी की सरकार चलाई जाएगी. केवल इतना ही नहीं, विधानसभा अध्यक्ष के लिए भी यादव का ही चेहरा चुना गया है.

Advertisment

आरजेडी के वरिष्ठ नेता अवध बिहारी चौधरी को स्पीकर की कुर्सी दी गई है. नई सरकार में अतिपिछड़ा जाती से भी मंत्री को चुना गया है. मुस्लिम समुदाय से 5, अनुसूचित जाति से 5, अतिपिछड़ा - 4  इसमें से 1 धुनिया पसमंदा मुस्लिम, देश में पहली बार किसी अतिपिछड़ा धुनिया जाति से आरजेडी कोटे से मंत्री बने हैं, वहीं, कुशवाहा समाज से 2, कुर्मी से 2, राजपूत से 3, भूमिहार से 2, ब्राह्मण से 1, जबकि वैश्य समाज से 1 मंत्री बनाए गए हैं.

इन मंत्री पद की संख्या को अगर देखे तो साफ है कि यादव की बिहार में सरकार बनने जा रही है. ये देखने लायक होगा कि बिहार की राजनीति में कितना असर पड़ने जा रहा है. क्योंकि कई सालों बाद ऐसा देखने को मिल रहा है. जब बिहार सरकार में यादव जाति का दबदबा होने जा रहा है. वहीं, इस बार अतिपिछड़ा से धुनिया पसमंदा मुस्लिम को भी मौका मिला है जो की देश में पहली बार हुआ है. अब तक किसी भी धुनिया पसमंदा मुस्लिम को मंत्री नहीं बनाया गया था. 

JDU कोटे से किस जाति के कितने मंत्री   

विजय चौधरी - सरायरंजन - भूमिहार

विजेंद्र यादव - सुपौल - यादव

अशोक चौधरी - MLC - पासी

श्रवण कुमार - नालन्दा - कुर्मी

संजय झा - MLC - ब्राह्मण

लेसी सिंह - धमदाहा - राजपूत

जमा खान - चैनपुर - मुस्लिम

जयंत राज- अमरपुर - कुशवाहा

सुनील कुमार- भोरे - चमार

मदन सहनी - बहादुरपुर - मछुआरा

शिला मंडल -  फुलपरास- धानुक

 सुमित कुमार सिंह - चकाई- राजपूत(निर्दलीय)

RJD कोटे से किस जाति के कितने मंत्री

तेजस्वी यादव- राघोपुर - यादव

तेजप्रताप यादव- हसनपुर - यादव

आलोक मेहता- उजियारपुर- कुशवाहा

अनिता देवी- नोखा - नोनिया 

 कुमार सर्वजीत- बोधगया - पासवान 

समीर कुमार महासेठ - वैश्य 

 मो शाहनवाज -जोकीहाट- मुस्लिम

चंद्रशेखर- मधेपुरा- यादव

रामानंद यादव- फतुहा- यादव

 सुरेंद्र यादव- बेलागंज- यादव

 कार्तिक सिंह - MLC - भूमिहार

इसराइल मंसूरी- कांटी- मुस्लिम

शमीम अहमद-नरकटिया- मुस्लिम

सुरेंद्र राम- गरखा- चमार

सुधाकर सिंह- रामगढ़ - राजपूत

कांग्रेस कोटे से किस जाति के कितने मंत्री

मुरारी गौतम - चेनारी - दलित

आफाक अहमद - कस्बा- मुस्लिम

हम कोटे से किस जाति के कितने मंत्री

संतोष कुमार सुमन - MLC - मांझी

Source : News Nation Bureau

congress CM Nitish Kumar RJD JDU HAM Party Deputy CM Tejashwi Yadav MLA of Bihar MLC of Bihar
      
Advertisment