/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/04/viral-video-66.jpg)
चलते-चलते महिला का हुआ पर्स चोरी( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
महिला चोर की एक महिला के द्वारा जबरदस्त पिटाई का वीडियो सामने आया है. चोरी के आरोपी महिला की एक महिला ने ही जमकर पिटाई कर दी. इस नजारे को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. काफी देर तक आरोपी महिला की पिटाई के बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा आरोपी महिला को हिरासत में लिया गया, जिसके बाद मामला शांत हुआ. बताया जा रहा है कि शहर के कचहरी रोड में एक महिला पैदल ही कंधे में बैग लटकाए हुए किसी जरूरी काम से जा रही थी, उसके बैग में एक वॉलेट और एक मोबाइल था. आरोपी महिला ने बड़ी ही चालाकी से उसके बगल में चलते हुए ब्लेड से बैक को काटकर मोबाइल और पर्स निकाल लिया. यही नहीं जब तक पीड़ित महिला मामले को समझ पाती तब तक महिला चोर ने अपने एक साथी को मोबाइल और पर्स दे दिया.
पीड़ित महिला के सामने ही उसका मोबाइल और पर्स लेकर एक युवक मौके से फरार हो गया. वहीं महिला के चोर-चोर का शोर मचाने पर भागने के क्रम में ही लोगों की मदद से आरोपी महिला को पकड़ लिया गया. जिसके बाद हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र का कचहरी रोड रन क्षेत्र में तबदील हो गया. पकड़ी गई महिला चोर को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जाने लगा. महिला की पिटाई के दौरान लोग उसके भागे साथी को बुलाने की जिद्द पर अड़े थे, लेकिन काफी पिटाई के बाद भी आरोपी महिला ने अपने साथी को नहीं बुलाया.
हालांकि तब तक किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया. महिला को इलाज के लिए पुलिस द्वारा सदर अस्पताल लाया गया. आरोपी महिला की पहचान नहीं हो पाई है और ना ही पुलिस द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी दी गई है.
बताया गया कि महिला चोर गैंग इन दिनों शहर में काफी सक्रिय है. महिला चोर गैंग में पुरुष भी शामिल है. इस गैंग के द्वारा दीपावली के समय से ही कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इस गिरोह में महिला चोरी कर अपने पुरुष साथी को दे देती है और जो समान लेकर फरार हो जाता है. हालांकि इस मामले में पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि सच्चाई क्या है और हिरासत में ली गई महिला कौन है.
रिपोर्टर- दिवेश कुमार
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us