हमारे समाज में आज भी कई लोग ऐसे हैं जो बेटियों को बोझ समझते हैं. उनके जन्म होने से पहले ही उन्हें मार दिया जाता है. हालांकि सरकार कई जागरूकता अभियान चला रही है. कई योजनाएं भी लाई गई हैं, लेकिन फिर भी ऐसे लोग बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला गोपालगंज से है. जहां बेटी के जन्म के बाद महिला को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. इतना ही नहीं पति का अपनी ही भाभी के साथ अवैध संबंध भी था. जिसका विरोध करना महिला को भारी पड़ गया. पति ने उसकी जान ही ले ली.
पति के अवैध संबंध का विरोध कर रही थी महिला
दरअसल गोपालगंज में पति के अवैध संबंध का विरोध करने पर एक महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के इशुआपुर गांव की है. मृतक महिला की पहचान अरविंद मिश्रा की 35 वर्षीय पत्नी निक्की देवी के रूप में की गई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में दिया है.
बेटी के जन्म के बाद किया जा रहा था प्रताड़ित
महिला के पिता सच्चिदानंद दुबे ने आरोप लगाया कि शादी के बाद निक्की देवी को बेटी होने पर प्रताड़ित किया जाने लगा था. जिसका विरोध करने पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई और फिर फांसी के फंदे पर शव को लटका दिया गया है. पिता ने ये भी आरोप लगाया है कि पति का उसकी भाभी से अवैध संबंध था. जिसका मेरी बेटी विरोध करती थी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है.
HIGHLIGHTS
- पति के अवैध संबंध का विरोध कर रही थी महिला
- बेटी के जन्म के बाद किया जा रहा था प्रताड़ित
- पति ने गाला दबाकर महिला की कर दी हत्या
Source : News State Bihar Jharkhand