पति के साथ खुश नहीं थी पत्नी, अवैध संबंधों की चाह में करवा दी हत्या

29 अगस्त को समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले दिलीप राय की कुछ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

author-image
Jatin Madan
New Update
murder

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

29 अगस्त को समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले दिलीप राय की कुछ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. कल्याणपुर दक्षिण पंचायत वार्ड 10 समर्था निवासी दिलीप वारदात के वक्त अपनी पत्नी के साथ गंगा स्नान के लिए जा रहे थे. जिला पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रोसड़ा डीएसपी सहियार अख्तर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. गठित टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए मामले की जांच की गई तो चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. जांच में सामने आया कि कि अवैध सम्बंधों के चलते पत्नि ने ही पति की हत्या प्रेमी से करवाई है. मामला प्रेम प्रसंग और पैसों के लेनदेन से जुड़ा है. मृतक की पत्नी रिंकू कुमारी ने ही अपने प्रेमी भैंसूर शोभित राय के साथ मिलकर अपने पति दिलीप राय की हत्या करवाई है.

Advertisment

सख्ती से पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया है. शोभित राय ने सहयोगी के रुप में चंदन कुमार, राकेश कुमार और गौरव कुमार का नाम बताया है. हत्या के लिए राकेश कुमार और चंदन कुमार को एक लाख रुपयों की सुपारी दी थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शोभित राय और रिंकू कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, राकेश कुमार, चंदन कुमार और गौरव कुमार फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है.

Source : News Nation Bureau

bihar police Samastipur News illicit affairs Samastipur police Bihar News
      
Advertisment