दहेज के लिए महिला की ले ली जान, एक महीने पहले नवजात की भी कर दी थी हत्या

मधेपुरा से है जहां दहेज के लिए एक महिला की हत्या कर दी गई और ऐसा करने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद उसका पति और उसके ससुराल वाले हैं. जिन्होंने फांसी लगाकर महिला की हत्या कर दी.

author-image
Rashmi Rani
New Update
dahej

महिला की ले ली जान( Photo Credit : फाइल फोटो )

दहेज प्रथा एक ऐसी कुरीति है जिस कारण ना जाने कितनी बेटियां हर रोज इसकी भेट चढ़ती है. प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी ये नहीं रोक रहा है. ताजा मामला मधेपुरा से है जहां दहेज के लिए एक महिला की हत्या कर दी गई और ऐसा करने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद उसका पति और उसके ससुराल वाले हैं. जिन्होंने फांसी लगाकर महिला की हत्या कर दी और फिर उसे उसके शव को भी जलाने की कोशिश की लेकिन उससे पहले मायके वाले वहां पहुंच गए जिसके बाद सभी मौके से फरार हो गए. 

Advertisment

दहेज के लिए महिला की हत्या 

मामला मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के पोखराम परमानंदपुर की है. जहां दहेज को लेकर एक महिला की हत्या फांसी लगाकर कर दी गई है. मृतिका की पहचान 25 वर्षीय पूजा देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि शनिवार की रात पति के साथ ससुराल वालों ने गला दबाकर महिला की हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार सहरसा जिले के सौर बाज़ार थाना क्षेत्र के बाराही निवासी शिरो दास ने अपनी पुत्री पूजा की शादी 5 साल पहले मुरलीगंज प्रखंड के पोखराम परमानंदपुर पंचायत में पवन शर्मा के साथ की थी. शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन कुछ दिनों बाद ही ससुराल वाले की तरफ से दहेज का मांग होने लग गई.  

शव को जलाने की भी थी  तैयारी 

मृतिका के पिता शिरो दास ने बताया कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी है. यही नहीं ससुराल वालों की तरफ से पूरी प्लान के तहत हत्या को सामान्य मौत में बदलकर जलाने की भी पूरी तैयारी कर ली गई थी, लेकिन इसी बीच घटना की सूचना मृतिका के मयकों वालों को मिल गई. जब तक मायके वाले मौके पर पहुंचते ससुराल के सभी लोग शव को छोड़ कर फरार हो गए थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतिका के गले पर फांसी के निशान पाए गए हैं. 

यह भी पढ़ें : Horoscope 13 March 2023: आज इन राशियों पर होगी धन वर्षा, जानें आपकी राशि क्या कहती है

एक महीने पहले बेटे की भी कर दी थी हत्या 

वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मुरलीगंज थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया. बता दें कि मृतिका की दो पुत्री है, जिसमें 5 वर्षीय साक्षी कुमारी व तीन वर्षीय सोनम कुमारी जिसके सर से अब मां का साया उठ गया. वहीं, मामले में ये बताया जा रहा है कि बीते 1 माह पहले उन्हें एक पुत्र की प्राप्ति हुई थी जिसे ससुराल वालों ने साजिश रचकर गला दबाकर उसे मार दिया था. घटना के बाद  मृतिका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. 

HIGHLIGHTS

  • फांसी लगाकर महिला की कर दी हत्या 
  • शव को भी जलाने की कोशिश की
  • एक महीने पहले बेटे की भी कर दी थी हत्या 

Source : News State Bihar Jharkhand

Madhepura Crime News Madhepura News dowry System Madhepura Police Bihar News
      
Advertisment