गांव की महिला मुखिया को भीड़ से खींचा और बरसा दी गोलियां, मौके पर मौत

बिहार के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने सरस्वती पूजा का मूर्ति विसर्जन के दौरान महिला मुखिया की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी.

बिहार के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने सरस्वती पूजा का मूर्ति विसर्जन के दौरान महिला मुखिया की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
गांव की महिला मुखिया को भीड़ से खींचा और बरसा दी गोलियां, मौके पर मौत

गांव की महिला मुखिया को भीड़ से खींचा और बरसा दी गोलियां, मौके पर मौत( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार (Bihar) के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने सरस्वती पूजा का मूर्ति विसर्जन के दौरान महिला मुखिया की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी. बताया जाता है कि समसा पंचायत की मुखिया हेमा मौर्य अपने समर्थकों के साथ मूर्ति विसर्जन में शामिल थी, तभी कुख्यात अपराधी (Criminal) बम बम महतो अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचा और भीड़ से खींच कर मुखिया को 8 गोलियां मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया किस वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः मूर्ति विसर्जन के दौरान बिहार में हिंसा, पटना में फायरिंग, बम भी चले

यह घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के समसा गांव के नदी किनारे की है. इस वारदात के बाद से गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है. सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में बदमाशों ने महिला मुखिया की हत्या की, लेकिन कोई भी ग्रामीण डर से इसका विरोध नहीं कर पाया. घटना की सूचना पर बखरी डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है. बखरी के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) ओम प्रकाश ने शनिवार को बताया कि मुखिया की हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि आपसी रंजिश के कारण हत्या को अंजाम दिया गया है. तनावपूर्ण स्थिति को देखते पुलिस प्रशासन सतर्क है.

उधर, बेगूसराय में बीती रात बेखौफ अपराधियों ने एक छात्र की गोली मार दी थी. आनन-फानन में उसे स्थानीय लोगों के द्वारा एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां देर रात छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के वाटिका चौक की है. हालांकि हत्या का कारण अभी तक अस्पष्ट है. मृतक छात्र की पहचान सौरभ कुमार के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ेंः बिहार में शुरू हो चुका है NRC का काम? अधिकारी की चिट्ठी ने खोला राज

बताया जा रहा है कि गड़हरा थाना क्षेत्र के न्यू रेलवे कॉलोनी का रहने वाला छात्र सौरभ कुमार उर्फ मोनू जो पूर्णिया में रहकर पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करता था. वह अपने घर आया हुआ था और बीती रात जब वह बाजार किसी काम से जाने के बाद वापस अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. मृतक सौरभ कुमार शारीरिक रूप से दिव्यांग था. ऐसे में अनुमान यह लगाया जा रहा है कि लूटपाट के ख्याल से अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया होगा. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है.

Bihar Crime news bihar-news-in-hindi Murder
Advertisment