ट्रेन में महिला ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, खुशी से उछल पड़ा पिता

उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हृतेश पूर्वा एक्सप्रेस से अपनी पत्नी ज्योति देवी के साथ दुर्गापुर से कानपुर जा रहे थे और इस यात्रा के दौरान ही गर्भवती ज्योति ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है.

उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हृतेश पूर्वा एक्सप्रेस से अपनी पत्नी ज्योति देवी के साथ दुर्गापुर से कानपुर जा रहे थे और इस यात्रा के दौरान ही गर्भवती ज्योति ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Baby

ट्रेन में महिला ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, जच्चा-बच्चा स्वस्थ( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हृतेश पूर्वा एक्सप्रेस से अपनी पत्नी ज्योति देवी के साथ दुर्गापुर से कानपुर जा रहे थे और इस यात्रा के दौरान ही गर्भवती ज्योति ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. दंपति इससे काफी खुशी हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली ज्योति देवी (28) अपने पति हृतेश के साथ शुक्रवार को पूर्वा एक्सप्रेस से दुर्गापुर से कानपुर जा रही थीं. जैसे ही गाड़ी आरा रेलवे स्टेशन से खुली महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. इसके बाद ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने इसकी सूचना दानापुर कंट्रोल रूम को दी.

यह भी पढ़ेंः बीजेपी के खिलाफ विपक्ष का महागठबंधन पर जोर, मगर रास्ते अलग

Advertisment

कंट्रोल रूम ने इसकी सूचना बक्सर स्टेशन के अधिकारियों को दे दी. बक्सर स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के पहले ही रेलवे पुलिस बल के जवानों ने महिला डॉक्टर की व्यवस्था कर दी थी. ट्रेन बोगी में ही कपड़ों से एक घेरा बना लिया गया और महिला यात्री ने बक्सर स्टेशन पर ही जुड़वा बच्चे को जन्म दिया.

बक्सर रेल पुलिस के प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने आईएएनएस को बताया कि ट्रेन में प्राथमिक उपचार के बाद रेल पुलिस के जवानों ने जच्चा-बच्चा दोनों को सदर अस्पताल पहुंचा दिया और आधा घंटे बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया.

यह भी पढ़ेंः दरभंगा एम्स की स्थापना का रास्ता साफ, साल के अंत तक निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद

जुड़वा बच्चे को पाकर हृतेश को खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने रेलवे के अधिकारियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके जीवन में आज का दिन सबसे खुशी का दिन है. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा कि जच्चा-बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं. वर्तमान में उनके देखरेख की जरूरत है. एक-दो दिनों बाद ज्योति को छुट्टी दे दी जाएगी.

Source : IANS

Bihar hindi news Train Buxer
Advertisment