बिहार में अपराध का ग्राफ हाल के दिनों में तेजी से बढ़ा है. बढ़ते अपराध ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. हालात ये हैं कि अपराध रोकने के लिए तैनात पुलिस वालों पर ही अपराधी भारी पड़ जाते हैं. बदमाशों के हाथों खाकी वर्दी वालों के पिट जाने की कई तस्वीरें हाल के दिनों में आई हैं. कभी आपसी रंजिश के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को पीट दिया जाता है. कभी अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला हो जाता है. दिन ब दिन बढ़ते अपराध को लेकर राज्य सरकार तमाम अंकुश लगाने का दावा करती है. लेकिन अब पूर्व केंद्रीय मंत्री ने क्राइम कंट्रोल करने के लिए जो बयान दिया है, वो बेहद हैरान करने वाला है. पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कहा कि क्राइम को रोकने के लिए हर किसी के पास राइफल होनी चाहिए. उनकी सरकार आएगी तो तो सबको राइफल रखने का लाइसेंस दिया जाएगा. सबके पास राइफल होगी, तो तो लोग एक दूसरे से डरेंगे और क्राइम कंट्रोल हो जाएगा. तो क्या वाकई बिहार में क्राइम पर कंट्रोल के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री का सुझाया गया उपाय सही है?
हमारी सरकार बनी तो सबको फ्री में मिलेंगे हथियारों के लाइसेंस: नागमणि
बिहार में सियासी पारा महागठबंधन सरकार बनने के बाद से ही हाई है. 2024 के लोकसभा चुनाव व 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही नेताओं ने वादों की झड़ी लगा रहे हैं लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री व शोषित इंकलाब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि ने एक बड़ा वादा किया है. उन्होंने कहा कि 2025 में हमारी पार्टी की सरकार बिहार में बनेगी और हर आदमी को फ्री में राइफल्स व बंदूकों के लाइसेंस मिलेंगे. नागमणि ने कहा कि अमेरिका की तर्ज पर हमारी सरकार अगर बनी तो बिहार में लाइसेंस लोगों को मुफ्त में दिया जाएगा. नागमणि ने कहा कि बिहार में हमारी सरकार बनती है तो हम लोगों को फ्री में हथियारों के लाइसेंस बाटेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में कुशवाहा समाज के 50 से ज्यादा लोगों की हत्याएं हो चुकी है. हमारा समाज खतरे में हैं. इतना ही नहीं नागमणि ने ये भी कहा कि हथियार खरीदने के लिए जमीन भी बेचनी पड़े तो जमीन बेचक हथियार खरीदो.
दुकानों पर मिलेंगे राइफल और गोलियां
नागमणि ने आगे कहा कि सरकार बनने पर हम सभी को फ्री लाइसेंस बांटेंगे। जिस तरह से अमेरिका में दुकान खोलकर हथियार बेचे जाते हैं वैसे ही बिहार में भी हथियार बेचे जाएंगे.
...तो कोई क्राइम नहीं करेगा!
पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने आगे कहा कि हर व्यक्ति के पास हथियार रहेगा तो किसी तरह का कोई क्राइम नहीं कर पाएगा. अगर दोनों के पास राइफल होगा तो ना आप गोली चलाएंगे और ना ही हम.
नागमणि जी राजनीतिक बनवास में हैं: कांग्रेस
नागमणि के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता कुंतल कृष्णन ने कहा कि नागमणि जी मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं और इस समय वो राजनीतिक बनवास में हैं. वह लाइमलाइट में बने रहने के लिए इस तरह के उलूल-जुलूल बयान दे रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने दिया था विवादित बयान
- कहा-लोग जमीन बेचकर खरीदें राइफल
Source : News State Bihar Jharkhand