जेल जाएंगे या बरकरार रहेगी बाहुबली नेता की आजादी?

बिहार के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. गोपालगंज के जिले डीएम रहे जी कृष्णैय्या की पत्नी उमा ने सुप्रीम कोर्ट में रिहाई के खिलाफ याचिका दायर की थी. जिसके बाद अब आज इस मामले में सुनवाई होगी.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
anand mohan

Anand mohan ( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी...गोपालगंज के जिले डीएम रहे जी कृष्णैय्या की पत्नी उमा ने सुप्रीम कोर्ट में रिहाई के खिलाफ याचिका दायर की थी. जिसके बाद अब आज इस मामले में सुनवाई होगी. अगर आज सुप्रीम कोर्ट रिहाई के आदेश को गलत करार देता है तो आनंद मोहन को दोबारा जेल जाना पड़ सकता है.  बता दें आपको इस मामले इसे पहले उनकी रिहाई के खिलाफ कृष्णैय्या की पत्नी ने याचिका दायर की है, जिस पर आज सुनवाई होगी. इससे पहले 26 सितंबर को सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई टल गई थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- दरक रही है इंडिया गठबंधन की नींव !

फैसला खिलाफ आया तो जाना पड़ सकता है जेल !

गोपालगंज के डीएम जी कृष्णैय्या की हत्या के आरोप में आनंद मोहन को उम्र कैद की सजा सुनाई गई. इसी साल बिहार सरकार ने जेल नियमावली में बदलाव कर दिया जिसके बाद आनंद मोहन का जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया और आनंद मोहन जेल से बाहर भी आ गए...लेकिन सुप्रीम कोर्ट रिहाई के आदेश को गलत करार देता है तो आनंद मोहन की मुश्किलें बढ़ सकती है और उन्हें फिर से दोबारा जेल जाना पड़ सकता है

एडिशनल एफिडेविट फाइल करने के निर्देश

सुप्रीम अदालत ने नीतीश सरकार से इस पर एडिशनल एफिडेविट फाइल करने के निर्देश दिए थे। माना जा रहा है कि सरकार की ओर से अदालत में जवाब दाखिल कर लिया गया होगा. अब कोर्ट इस मामले पर आगे सुनवाई करेगा..जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ इस मामले पर सुनवाई कर रही है. 

रिहाई का कृष्णैय्या के परिवार ने किया था विरोध

आनंद मोहन की रिहाई के बाद गोपालगंज के डीएम रहे जी कृष्णैय्या के परिजनों ने जमकर विरोध किया था. उनकी पत्नी उमा कृष्णैय्या ने कहा था कि नीतीश सरकार ने उनके पति की हत्या के दोषी को रिहा करके उनके साथ अन्याय किया है. इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया. फिर सुप्रीम कोर्ट में रिहाई के आदेश के खिलाफ याचिका दायर कर आनंद मोहन की रिहाई की चुनौती दी. जिस पर आज सुनवाई हो रही है

बेकाबू भीड़ के शिकार हुए थे जी.कृष्णैया 

तेलंगाना के रहने वाले IAS अधिकारी जी.कृष्णैया 1994 में गोपालगंज जिले के जिलाधिकारी थे.  5 दिसंबर 1994 को हाजीपुर से मुजफ्फरपुर के रास्ते गोपालगंज आ रहे थे. इसी बीच मुजफ्फरपुर में बेकाबू भीड़ के शिकार हो गए। इस घटना में उनकी मौत हो गई. 

HIGHLIGHTS

  • फैसला खिलाफ आया तो जाना पड़ सकता है जेल !
  • एडिशनल एफिडेविट फाइल करने के निर्देश
  • रिहाई का कृष्णैय्या के परिवार ने किया था विरोध
  • बेकाबू भीड़ के शिकार हुए थे जी.कृष्णैया 

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna Lates News suprime court Anand Mohan Anand Mohan Case Bihar News
      
Advertisment