बिहार के लखीसराय में एक महिला से अपने 11 महीने के बच्चे के साथ रेलवे पुल से छलांग लगा दी. दोनों पुल से नीचे मुख्य सड़क पर जाकर गिरे. जिससे बच्चे और महिला को गंभीर चोटें आई हैं. दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया गया है. महिला की पहचान प्रियंका देवी के रूप में हुई है और बच्चे का नाम प्रियांशु है. बताया जा रहा है कि जख्मी प्रियंका देवी की अपने पति विकास कुमार से अनबन चल रही थी. इसी कारण वह जान देने की नीयत से रेलवे पूल से कूद गई. सूचना मिलने के बाद कबैया थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची औप पति विकास कुमार को फटकार लगाते हुए पत्नी का बेहतर इलाज कराकर अपने साथ रखने को कहा.
यह भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में फिर टला कोर्ट का फैसला, छुट्टी पर गए हैं जज
जानकारी के अनुसार, विकास हरियाणा के बल्लभगढ़ में राजमिस्त्री का काम करता था. काफी दिन से किसी बात को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था. मंगलवार को भी विकास और उसकी पत्नी प्रियंका के बीच झगड़ा हुआ था. बाद में विकास बल्लभगढ़ जा रहा था. इसको लेकर प्रियंका और गुस्से में आ गई. विकास के ट्रेन पकड़ने से पहले ही प्रियंका अपने 11 महीने के बच्चे को लेकर लखीसराय स्टेशन आई. तभी उसने रेलवे पुल से छलांग लगा दी.
यह भी पढ़ेंः प्रशांत किशोर ने 'कैब' का समर्थन पर JDU को दिलाई 2015 की याद
प्रियंका अपने बच्चे के साथ पुल से मुख्य सड़क पर गिरी और लहूलुहान हो गई. सड़क पर छटपटाती महिला और बच्चे को देखकर वहां लोगों की भीड़ लग गई. इसके बाद दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. प्रियंका के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. काफी खून बहने की वजह से वो बेसुध हो गई. बच्चे के शरीर में भी काफी चोट आई हैं. बाद में पति विकास भी अस्पताल पहुंच गया. लेकिन पत्नी को जख्मी हालत में देख वह कुछ भी बोलने से बचता रहा.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो