पत्नी नहीं आई घर तो पति ने की आत्महत्या की कोशिश, नदी में लगा दी छलांग

आत्महत्या की नियत से एक व्यक्ति ने पुल से गंडक नदी में छलांग लगा दी. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच व्यक्ति की जान बचाई

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
hajipur news

चार महीने से पत्नी माइके से नहीं आई घर( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

आत्महत्या की नियत से एक व्यक्ति ने पुल से गंडक नदी में छलांग लगा दी. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच व्यक्ति की जान बचाई. नदी में कूदने से पहले व्यक्ति ने शराब पी थी.बताया जा रहा है कि पत्नी के 4 महीने से घर नहीं आने पर आत्महत्या का प्रयास किया. खबर वैशाली के हाजीपुर से है, जहां नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गंडक पुल से एक व्यक्ति ने आत्महत्या के लिए गंडक नदी में छलांग लगा दिया. हालांकि नदी किनारे मुस्तैदी से गस्ती कर रही एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत से व्यक्ति की जान बचाई. नदी में कूदने वाले व्यक्ति की पहचान मदन साह के रूप में हुई है. मदन साह सारण जिले के हसनपुर नया गांव का रहने वाला बताया गया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- ट्रक को छोड़ने के बदले थानाध्यक्ष ने मांगे 10 लाख रुपये, वीडियो हुआ वायरल

पत्नी नहीं आई घर तो पति ने की आत्महत्या की कोशिश

हालांकि एसडीआरएफ के द्वारा जान बचाने के बावजूद वह काफी देर तक मदन साह मौके पर ड्रामा करता रहा. वह कह रहा था कि उसकी पत्नी 4 महीनों से घर नहीं आई है. वह रोज कहती है ,आज जाएगी, कल आएगी, लेकिन वह नहीं आ रही है. इसी बात से परेशान होकर वह मरना चाहता है. उसने बताया कि वह खुद मार्केटिंग का काम करता है और 4 महीने पहले उसकी पत्नी पानीपत अपने भाई के साथ गई थी. जहां वह अपने भाई के साले के साथ आती जाती है, जिस पर उसे शक है, लेकिन सबके बीच मदन शाह के द्वारा पत्नी और ससुर का जो नंबर एसडीआरएफ टीम को दिया गया था. उस पर जब एसडीआरएफ इंचार्ज अखिलेश कुमार ने फोन लगाया तो पत्नी और ससुर दोनों ने पहचानने से इंकार कर दिया. 

पति ने लगा दी नदी में छलांग

जिसके बाद एसडीआरएफ ने घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी और मौके पर पहुंचकर पुलिस मदन साह को अपने साथ ले गई. इससे पहले शख्स ने खुद बताया कि नदी में छलांग लगाने के पहले उसने शराब का सेवन किया था. वहीं घटना के विषय में अखिलेश कुमार ने बताया कि नदी किनारे एसडीआरएफ की टीम गश्ती कर रही थी, जब उसने पुल से मदन को कूदते हुए देखा था. जिसके बाद काफी मशक्कत से उसकी जान बचाई गई.

HIGHLIGHTS

  • वैशाली से आई चौंकाने वाली खबर
  • पत्नी के लिए पति ने नदी में लगाई छलांग
  • मौके पर पहुंच एसडीएफ की टीम ने बचाई जान

Source : News State Bihar Jharkhand

हिंदी समाचार Hajipur News क्राइम न्यूज Bihar Crime News bihar latest news Crime news hajipur Crime Bihar News हाजीपुर न्यूज
      
Advertisment