Valentine Day पर पत्नी ने पति को दिया धोखा, प्रेमी ने कहा - शादी के पहले से ही वो मेरी थी
बक्सर के अंकित के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. जहां शादी के 9 महीने बाद पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर से जेवरात और पैसे लेकर भाग गई. इतना ही नहीं प्रेमी ने पति को फोन करके ये भी कहा कि शादी से पहले से ही वो मेरी थी और अब मेरी ही रहेगी.
बक्सर के अंकित के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. जहां शादी के 9 महीने बाद पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर से जेवरात और पैसे लेकर भाग गई. इतना ही नहीं प्रेमी ने पति को फोन करके ये भी कहा कि शादी से पहले से ही वो मेरी थी और अब मेरी ही रहेगी.
पत्नी ने पति को दिया धोखा( Photo Credit : फाइल फोटो )
14 फरवरी को प्यार का दिन कहा जाता जाता है. कइयों के दिल जोड़ते हैं तो कइयों के दिल इस दिन टूट भी जाते हैं. वेलेंटाइन डे पर लोग अपने प्यार का इज़हार तो करते हैं मगर हर किसी को बदले में प्यार नहीं मिलता है. बक्सर के अंकित के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. जहां शादी के 9 महीने बाद पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर से जेवरात और पैसे लेकर भाग गई. इतना ही नहीं प्रेमी ने पति को फोन करके ये भी कहा कि शादी से पहले से ही वो मेरी थी और अब मेरी ही रहेगी उसे हमेशा के लिए भूल जाओ. हमारे पीछे अब कभी मत आना.
Advertisment
9 महीने पहले ही हुई थी शादी
घटना बक्सर के बहुआरा गांव की है, जहां अंकित चौबै अपनी पत्नी के साथ रहता था. पिछले साल 9 मई को बक्सर के ही चरित्रवन की रहने वाली अंकिता से उसकी शादी हुई थी. अंकित पूजा पाठ कराने का काम करता है. लोगों के घर में जाकर पूजा करवाता है. अंकित ने बताया की शादी के बाद वो गांव में ही रहते थे लेकिन कुछ दिन बाद ही अंकिता ने कहा कि वो गांव में नहीं रहना चाहती है. जिसके बाद उसकी बात मान कर हम बक्सर के कथकौली मैदान के पास के किराये पर घर लेकर वहीं रहने लगे.
अक्सर प्रेमी छुपकर आता था घर
अंकित ने बताया कि वो पंडित हैं लोगों के घर जाकर पूजा पाठ करवाते हैं. कई बार ऐसे में उन्हें दूर दराज भी जाना पड़ता है. बक्सर के दूर दराज के इलाकों के साथ साथ दूसरे जिलों में भी उन्हें जाना पड़ जाता है. जिसका फायदा पत्नी का प्रेमी गोलू चौधरी उठता था. जब वो घर पर नहीं होते थे तो वो अक्सर घर पर आता था. अंकित ने बताया कि शादी से पहले से ही दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था.
अक्सर फोन पर प्रेमी से करती थी बात
अंकित चौबे के अनुसार अक्सर फ़ोन पर उससे बात करती थी. कई बार पत्नी को रंगे हाथ फोन पर बात करते हुए पकड़ा था लेकिन वो कुछ ना कुछ बहाना बना देती थी. कई बार इस बात को लेकर हमारे बीच झगड़ा भी हुआ है. घर से भागने के एक दिन पहले भी वो अपने प्रेमी से बात कर रही थी. जब मैंने पकड़ा तो मुझसे झगड़ा करने लग गई और अगले दिन पैसे और गहने लेकर अपने मायके चली गई और फिर वहां से अपने प्रेमी के साथ भाग गई.
जिसके बाद पति ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कार्रवाई है. अपने आवेदन में पति ने कहा है कि उसकी पत्नी 3 लाख रूपये के गहने और 30 हजार कैश लेकर घर से भाग गई है. पति ने ये भी कहा है कि पत्नी के प्रेमी ने उसे फोन करके धमकी भी दी है कि उनके पीछे ना आए वरना उसे जान से मार देगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
HIGHLIGHTS
वेलेंटाइन डे पर पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई
घर से जेवरात और पैसे लेकर भाग गई पत्नी
शादी से पहले से ही दोनों का चल रहा था प्रेम प्रसंग