Advertisment

तेजस्वी भव: बिहार, क्यों कहा जा रहा है 2023 में तेजस्वी के सिर होगा ताज

तेजस्वी भव: बिहार, साल 2020 के विधानसभा चुनाव में इसी नारे के साथ आरजेडी मैदान में उतरा था.

author-image
Jatin Madan
New Update
Tejashwi Yadav

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

तेजस्वी भव: बिहार, साल 2020 के विधानसभा चुनाव में इसी नारे के साथ आरजेडी मैदान में उतरा था. नतीजे आए तो सरकार एनडीए की बनी और तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष, लेकिन दो साल बाद एक बार फिर तेजस्वी यादव सरकार में हैं. एक साथ 4 बड़े विभागों के साथ डिप्टी सीएम हैं. बिहार की सबसे बड़ी पार्टी के विधायक दल के नेता हैं और तेजस्वी भव: बिहार की गूंज सियासी गलियारों में फिर से सुनाई देने लगी है. सीएम तो नीतीश कुमार हैं, लेकिन भविष्य तेजस्वी यादव में तलाशा जा रहा है. कभी सीएम नीतीश का तेजस्वी की तरफ इशारा कर जिम्मेदारी सौंपने की बात, कभी फिसलते जुबान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी को मुख्यमंत्री बता देते हैं. कभी शिवानंद तिवारी तेजस्वी को बिहार सौंप कर नीतीश को आश्रम चलने की सलाह देते हैं, तो आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी कह दिया 2023 में नीतीश दिल्ली की लड़ाई लड़ने जाएंगे और तेजस्वी को बिहार की सत्ता सौंप देंगे. 

मुख्यमंत्री नीतीश का बयान
बीच मंच पर तेजस्वी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री कह दिया था. जेडीयू की ओर से तुरंत सफाई भी आ गई कि मुख्यमंत्री की जुबान फिसल गई. इसलिए ऐसा कह दिया, लेकिन जेडीयू की सफाई काम ना आई. काम आयेगी भी कैसे? अब जब मुख्यमंत्री खुद ही दौरे पर दौरे कर दिल्ली साधने के लिए धनुष पर प्रत्यांचा चढ़ा रहे हैं.. तो बिहार में उनके जुबान फिसलने पर सियासी निशानेबाजी भी होगी, लेकिन इस सियासी जंग में सत्ता के दो घटक दल के बीच सियासत हो रही है. भविष्यवाणी की राजनीति होने लगी है.

तेजस्वी बिहार के भविष्य हैं?
आरजेडी बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है.
तेजस्वी यादव आरजेडी विधायक दल के नेता हैं.
तेजस्वी यादव तेजी से उभर रहे युवा चेहरे के तौर पर सामने आए.
तेजस्वी एक साथ 4 बड़े विभागों की जिम्मेदारी के साथ डिप्टी सीएम हैं.
तेजस्वी के पास पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य, नगर विकास और स्वास्थ्य विभाग.
तेजस्वी भाषण देने की शैली से लोगों को आकर्षित करते हैं.
लालू ने भी इशारों में तेजस्वी को विरासत सौंपने की कही बात.
नीतीश ने भी इशारों में तेजस्वी को जिम्मेदारी सौंपने की कही बात.

किसने क्या कहा?
मेरी कोई व्यक्तिगत इच्छा या आकांक्षा नहीं है. मैं जो कुछ भी कर रहा हूं, वह युवा पीढ़ी के लिए… तेजस्वी यादव जैसे लोगों के लिए है.
नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

2025 में नीतीश कुमार तेजस्वी को बिहार की कमान देकर आश्रम चलें. आश्रम में राजनीतिक प्रशिक्षण देने कलम किया जाएगा. मैं खुद भी आश्रम साथ चलूंगा.
शिवानंद तिवारी, नेता, आरजेडी

शिवानंद तिवारी के बयान पर उनकी उम्र का असर है, और कुछ नहीं है. उनके बयान को दूसरे रूप में देखने की जरूरत नहीं है.
उपेंद्र कुशवाहा, नेता, जेडीयू

हमें लगता है कि 2022 बीतने के बाद 2023 में नीतीश देश की लड़ाई लड़ेंगे. देश नीतीश कुमार का इंतजार कर रहा है और बिहार तेजस्वी यादव का इंतजार कर रहा है.
जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी

जगदानंद सिंह का बयान एक पिता का अनहोनी के भय से अपनी संतान का विवाह जैसे-तैसे निपटाने की कोशिश जैसा है.
उपेंद्र कुशवाहा, नेता, जेडीयू 

लालू, बीजेपी, मांझी, जनादेश को धोखा देने वाले नीतीश किसी कीमत पर तेजस्वी को बिहार की सत्ता नहीं सौंपेंगे. फिर एक बार लालू को धोखा देंगे.
सुशील मोदी, नेता, बीजेपी

बिहार के भविष्य तेजस्वी यादव हैं. युवाओं के चहेते नेता है तेजस्वी यादव. तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री कब बनेंगे और नीतीश कुमार देश की राजनीति कब करेंगे यह तय है.
भाई वीरेंद्र, विधायक, आरजेडी

हमारी कोई लालसा नहीं है, ना ही हमें कोई हड़बड़ी है. महागठबंधन की सरकार एकजुट है.
तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

बिहार के डिप्टी सीएम का बड़ा बयान
हमारी कोई लालसा नहीं है कुछ बनने की.
हमारा एकमात्र लक्ष्य था कि भाजपा और आरएसएस को गद्दी से कैसे हटाने का काम करें.
बिहार से हमने BJP को हटाया और अब केंद्र से हटाना है.
नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी सरकार बखूबी चल रही है.
समर्थक इस तरह का बयान देते रहते हैं.
नीतीश कुमार ने भी स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री बनने की उनकी कोई लालसा नहीं है.

Source : News Nation Bureau

Bihar Politics Tejashwi yadav bihar politics latest news RJD Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment