Advertisment

दुबई में रहते हुए Tejashwi Yadav ने कहा- राम नाम सत्य, मचा सियासी भूचाल

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दुबई में छुट्टियां मना रहे हैं और दुबई से ही तेजस्वी नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे हैं. जिस पर जेडीयू ने पलटवार किया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
tejashwi yadav photo
Advertisment

बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. इसे लेकर विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर हमलावर हो रही है और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है. इन सबके बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने पूरे परिवार के साथ दुबई में छुट्टियां मनाने पहुंचे हैं. बावजूद इसके वह नीतीश सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

दुबई से तेजस्वी ने किया नीतीश सरकार पर हमला

एक बार फिर से बीते दिन तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि 'राम नाम सत्य, सुशासन का तथ्य, अपराधियों को अर्घ्य! आपके ध्यानार्थ प्रस्तुत है बिहार में घटित विगत दिनों की चंद आपराधिक घटनाएं. अब यह मत कहना कि बिहार में जंगलराज है नहीं तो क़यामत आ जाएगी.'

ट्वीट कर बताया बढ़ते अपराध का ग्राफ

इस ट्वीट में तेजस्वी ने प्रदेश के कुल 83 अपराधों को गिनाया है. जिसमें बेगूसराय में बुजुर्ग की हत्या से शुरुआत करते हुए मधुबनी में पूजा के दौरान युवक पर हुई गोलीबारी, बिहटा में मछली पकड़ने गए युवक की गोली मारकर हत्या समेत पटना में पीट-पीटकर युवक की हत्या, रोहतास में संरपच की हत्या, पटना में महिला की गला रेतकर हत्या, शेखपुरा में शख्त की बेरहमी से हत्या, सीतामढ़ी में किन्नर की हत्या, राजधानी पटना से बच्चों को अगुवा कर हत्या, सहरसा में पान दुकानदार की हत्या, जमुई में एक महिला की हत्या, अरवल में माले नेता की हत्या, मुजफ्फरपुर में बीए की छात्रा की हत्या, गया में वृद्ध की हत्या, कटिहार में युवक की पीट-पीटकर हत्या समेत कई अपराध का डेटा पेश किया.

यह भी पढ़ें- Haryana Elections: 10 सीटें जीतकर भी 2019 में 'किंगमेकर' बन गए थे दुष्यंत चौटाला, इस बार कौन सी पार्टी करेगी कमाल

तेजस्वी पर जेडीयू का पलटवार

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पोस्ट के बाद प्रदेश में सियासी हलचलें तेज हो चुकी है. तेजस्वी यादव के इस पोस्ट पर जेडीयू के नेताओं ने बड़ा हमला बोला है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि 'उम्र कम है और तजुर्बा भी कम है, विदेश में प्रवास कर रहे हैं तो राज्य की जनता को कहां से जानेंगे. यह तो बेचारे राघोपुर की जनता के मनोदशा को भी नहीं जानते हैं, राघोपुर के लोग बाढ़ से परेशान हैं और नीतीश कुमार जी की सरकार 13 कैंप चला रही है और 9 हजार से ज्यादा लोगो को सहायता दी जा चुकी है.

'जनता के बीच राजनीतिक खौफ पैदा करना चाहते हैं'

तेजस्वी यादव जी अगर अपराध के आंकड़ें जारी करते हैं तो FIR नंबर लिखिए, एक-एक अपराध के खिलाफ कार्रवाई होती है. विदेश में रहकर जनता के बीच राजनीतिक खौफ पैदा करना चाहते हैं.असल बात तो यह है कि वो खुद ही खौफ में हैं.'

Bihar Politics Tejashwi yadav Nitish Kumar Tejashwi Yadav dubai trip with family Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment