पटना में बोले राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, बिहार आकर मिलती है प्रेरणा

बिहार दौरे पर गए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पटना में एक कार्यक्रम के दौरान जमकर बिहार की तारीफ की

बिहार दौरे पर गए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पटना में एक कार्यक्रम के दौरान जमकर बिहार की तारीफ की

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पटना में बोले राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, बिहार आकर मिलती है प्रेरणा

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी (फोटो क्रेडिट - ट्विटर)

बिहार दौरे पर गए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पटना में एक कार्यक्रम के दौरान जमकर बिहार की तारीफ की। राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा बिहार की ऐतिहासिक धरती पर आकर प्रेरणा मिलती है। बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

Advertisment

पटना में एशियन डेवलपमेंट रिसर्च सेंटर के 25 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित रजत जयंती समारोह के तहत 'बिहार और झारखंड के साझा इतिहास, साक्षा दृष्टि' विषय पर आयोजित सम्मेलन में भाग लेते हुए राष्ट्रपति ने बिहार के विकास की तारीफ की।

उन्होंने बिहार को महात्मा बुद्ध और महावीर की धरती बताते हुए कहा, ‘मैं बिहार कई मौकों पर आ चुका हूं। यहां आकर प्रेरणा मिलती है।‘

राष्ट्रपति इससे पहले विशेष विमान से पटना हवाईअड्डा पहुंचे थे, जहां राज्यपाल रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पटना की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ें: बेनामी संपत्ति पर कसा शिकंजा, 200 करोड़ रुपये की संपत्ति से जुड़े 140 मामलों में नोटिस जारी

पांच दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में बिहार और झारखंड के वर्तमान को गढ़नेवाले, यहां के साझा विकास, आंदोलन, पतन और विविधताओं के साझा इतिहास के साथ भविष्य पर विचार किया जाएगा। इसमें कई विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें: AI कर्मचारी से गुंडागर्दी के बाद इंडिगो ने भी कैंसिल किया शिवसेना सांसद गायकवाड़ का टिकट

Source : IANS

Nitish Kumar Pranab Mukherjee education in bihar-jharkhand
Advertisment