भोजपुर में बे-मौसम बारिश से आई अन्नदाता पर आफत आ गई है. किसानों की गेहूं ओर सरसों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. गेहूं की फसल आंधी और बारिश के चलते जमीन पर बिछ गई है. चंद दिनों पहले पश्चिमी विक्षोभ ने बिहार के कई जिलों को अपनी जद में लिया. अचानक तेज आंधी के साथ हुई आई बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें ला दी हैं. भोजपुर के कई इलाकों में बेमौमस बरसात ने रबी फसलों को नुकसान पहुंचाया है. खेतों में लगी फसलों पर बारिश का असर हुआ है.
अरमानों पर पानी
भोजपुर जिले के कुछ हिस्सों में चना, मसूर और सरसों की कटाई शुरू हो चुकी है. खेतों में फसल पक कर तैयार हैं, लेकिन बारिश ने किसानों के अच्छी पैदावार के अरमानों पर पानी फेर दिया है. तैयार हो रही गेहूं की फसल आंधी और बारिश के चलते जमीन पर बिछ गई. जिन इलाकों में तेज बारिश हुई. वहां बारिश ने परेशानी बढ़ाई है. बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान हो रहा है. मसूरी और खेसारी की फसल को भी नुकसान पहुंचा है. सदर, सहार, अगिआंव, बिहिया, जगदीशपुर में नुकसान हुआ है. इसके अलावा संदेश और शाहपुर में भी बारिश का असर देखने को मिला है.
फसलों को नुकसान
हालांकि जिले के कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बारिश में कहीं-कहीं गेहूं की फसल गिर गई है और सरसों थोड़ा सा झुका है, लेकिन हवा लगते ही ये ठीक हो जायेगा. बारिश से नुकसान जरूर कम हुआ, लेकिन मौसम को लेकर जो आसार बन रहे हैं. उससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें है, लेकिन खेत में काम करने वाले लोग परेशान हैं. खेत में काम कर रही रामकालो देवी का कहना है कि अभी तो ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन जो आसार हैं और जिस तरह से मौसम करवटें ले रही है उससे तो बहुत दिक्कत हो जायेगी. बारिश अगर ज्यादा हो गई तो काम भी नहीं मिल पाएगा.
किसान प्रभावित
इस महंगाई के समय में खाद, बीज, जुताई और सिंचाई सहित खेती का खर्चा काफी महंगा हो चुका है. इसे किसान कर्ज लेकर ही पूरा करता है. और इस बारिश ने जिले के किसानों को प्रभावित किया है. राहत यही है कि बारिश ज्यादा हुई नहीं है, लेकिन अगर बारिश का रूप बदलता है और ज्यादा बारिश होती है तो ये परेशानी ज्यादा बढ़ने वाली है.
रिपोर्ट : विशाल कुमार
HIGHLIGHTS
- बे-मौसम बारिश से आई आफत
- किसानों के अरमानों पर फिरा पानी
- फसलों को भारी नुकसान
Source : News State Bihar Jharkhand