logo-image

हम चांद तक पहुंच गए, लेकिन पाकिस्तान अभी भी गधे एक्सपोर्ट कर रहा है: गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने पाकिस्तान के विज्ञान और तकनीकी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन के बेहूदा बयान के लिए जमकर लताड़ लगाई

Updated on: 09 Sep 2019, 06:14 AM

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने पाकिस्तान के विज्ञान और तकनीकी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन के बेहूदा बयान के लिए जमकर लताड़ लगाई. गिरिराज सिंह ने कहा दोनों मुल्क एक साथ आजाद हुए. उन्हें हमारे चंद्रयान-2 मिशन की सफलता या असफलता को लेकर चिंतित नहीं होना चाहिए. हम चांद पर पहुंच गए हैं, लेकिन वे (पाकिस्तान) अभी भी गधों को एक्सपोर्ट करने में लगे हुए हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं रने देने का पाकिस्तान का फैसला बेहद दुखत निर्णय है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय में पाकिस्तान हंसी का पात्र बनेगा. गिरिराज सिंह ने यह बात बोलते हुए आगे कहा, 'यह पड़ोसी देश का दुखद व्यवहार है. वे कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र जाते हैं लेकिन वहां से खाली हाथ ही लौटना पड़ता है. इससे पाकिस्तान को कुछ भी नहीं मिलेगा.'

इसे भी पढ़ें:इस्लामाबाद में मिले पाकिस्तान और चीन के विदेश मंत्री, बोले- दोनों देशों के बीच मजबूत दोस्ती है

उन्होंने आगे कहा कि अगर पाकिस्तान हमसे मुकाबला ही करना चाहता है तो उन्हें तकनीकी और विकास के मामले में करना चाहिए.

गिरिराज सिंह ने कहा, 'गरीबी, भुखमरी और अन्य कारकों को समाप्त करने के लिए लड़ें जो एक संदेश जाएगा कि वे अपनी स्थिति में सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं.