/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/02/nitish-kumar-on-one-nation-on-election-86.jpg)
सीएम नीतीश कुमार( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज स्वर्गीय दरोगा प्रसाद राय की जन्म दिवस के अवसर पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. तेजस्वी ने भी दरोगा प्रसाद राय की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. वहीं, लालू की बड़ी बहू ऐश्वर्या ने भी दरोगा प्रसाद राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. माल्यार्पण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला और सीट शेयरिंग पर भी अपनी बात कही.
इंडिया गठबंधन में ALL IS WELL
वहीं, इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सब कुछ ठीक हो गया है. सभी चीजों पर बातचीत हो गई है. पांच कमेटियों का गठन भी कर दिया गया है. अलग-अलग कार्यों के लिए किसी भी तरह की कोई दिकत नहीं है, सब कुछ अच्छे से हो गया है. वहीं, सीट शेयरिंग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सीटों का भी बंटवारा सही समय पर हो जाएगा. कहीं कोई दिक्कत नहीं आएगी.
यह भी पढ़ें: Bihar Flood: नेपाल में बारिश से बिहार में हाहाकार, टापू में तब्दील हुए गांव
केंद्र पहले करवा सकता है चुनाव: नीतीश कुमार
वहीं, वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो पहले से ही कह रहे थे कि चुनाव पहले भी केंद्र वाला करवा सकता है. अब जब वन नेशन वन इलेक्शन की बात कर रहे हैं अब विशेष सत्र बुला रहे हैं तो जवाब विशेष सत्र में ना दिया जाएगा, जब बुलाया जाएगा. इस पर अभी से क्या बोलना, लेकिन मेरी बात तो सही हो गई जो बात हम कह रहे थे कि चुनाव कभी भी करवा सकता है. अब देख लीजिए क्या-क्या कर रहा है.
शिक्षा विभाग और राजभवन में कोई विवाद नहीं
वहीं, शिक्षा विभाग और राजभवन के बीच बढ़ते विवाद को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोई विवाद नहीं है और छुट्टी रद्द भी किया जा रहा है तो वह इस कारण बस किया जा रहा है ताकि बच्चे लोग पढ़ाई करें और बेहतर शिक्षा लें.
HIGHLIGHTS
- बिहार के सीएम नीतीश का बड़ा बयान
- विपक्ष की एकता से डरी केंद्र सरकार-नीतीश
- सीट शेयरिंग में कोई दिक्कत नहीं-नीतीश
- 'I.N.D.I.A के घटक दल एकजुट हैं'
Source : News State Bihar Jharkhand