Bihar News: हथियार लहराना युवक को पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने किया ये हाल

आपने लोगों को हथियार लहराते हुए देखा ही होगा. प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी लोग ऐसी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. आय दिन ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, लेकिन नवादा में हथियार लहराना युवक को महंगा पड़ गया.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
nawada

युवक ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

शादी हो या फिर कोई भी कार्यक्रम हथियार लहराना और वीडियो सोशल मीडिया पर डालना आम बात हो गई है. आपने लोगों को हथियार लहराते हुए देखा ही होगा. प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी लोग ऐसी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. आय दिन ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, लेकिन नवादा में हथियार लहराना युवक को महंगा पड़ गया. देशी रायफल लेकर युवक गांव में लहरा रहा था. जिसे ग्रमीणों ने देख लिया फिर क्या था उसे पकड़ लिया गया और फिर एक पेड़ से बांध दिया गया. उसके बाद जो ग्रमीणों ने किया जानकार आप हैरान हो जाएंगे.

Advertisment

ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया

मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र के भूपेश नगर गांव की है. जहां देशी रायफल व दो कारतूस के साथ एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई की गई. जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गांव में युवक अचानक देसी रायफल लहराते हुए घुस गया. जिसे ग्रामीणों ने देख लिया फिर क्या था सभी ने मिलकर उसे पकड़ लिया और उसे एक पेड़ से बांध दिया.  

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

जिसके बाद गांव के ही लोगों ने पहले तो उसकी जमकर पिटाई की. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया और फिर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. जिससे पूछताछ की जा रही है. युवक की पहचान रामदेव यादव के रूप में की गई है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की निशानदेही पर कई जगहों पर छापामारी भी चल रही है. वहीं, किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. जो की अब तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें : Bihar News: बिहार के इस बच्चे के लिए मसीहा बने सोनू सूद, रौशनी देने का उठाया जिम्मा

HIGHLIGHTS

  • हथियार लहराना युवक को पड़ा महंगा
  • युवक गांव में लहरा रहा था देशी रायफल 
  • ग्रमीणों ने युवक को पकड़ लिया
  • युवक को एक पेड़ से बांध दिया गया

Source : News State Bihar Jharkhand

Nawada News bihar police Nawada Crime News nawada Police Viral Video
      
Advertisment