Bihar Flood : पुलिस थाने में घुसा पानी, अधिकारी सहित जवान दूसरी जगह जाने को मजबूर

नदी में आए उफान से सुगौली सहित बंजरिया के सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.

नदी में आए उफान से सुगौली सहित बंजरिया के सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
Bihar Flood : पुलिस थाने में घुसा पानी, अधिकारी सहित जवान दूसरी जगह जाने को मजबूर

बिहार के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है

पिछले 5 दिनों से बिहार में बाढ़ का कहर जारी है, बाढ़ हर रोज सिकोड़ गांव को अपने चपेट में ले रही है और अब बाढ़ के कारण बागमती, लालबकेया के बाद बूढ़ी गंडक नदी उफान पर हैं. नदी में आए उफान से सुगौली सहित बंजरिया के सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. वहीं बाढ़ का पानी सुगौली थाना में भी घुस गया है, थाना में दो से तीन फीट पानी का बहाव होने से पुलिस अधिकारी सहित जवान दूसरी जगहों पर शरण ले रहे हैं. सुगौली शहर के विभिन्न वाडों में बाढ़ का पानी तेजी से प्रवेश करने लगा है. लोग घरों से निकलने के लिए जुगाड़ का इस्तेमाल कर रहे हैं. बाढ़ का पानी मुख्य मार्ग एशीयन हाईवे पर बहने लगा है, जिससे नेपाल एवं रक्सौल जाने वाले लोगों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बीपीएससी की मुख्‍य परीक्षा में राज्‍यपाल से संबंधित विवादास्‍पद सवाल को लेकर अफसर ब्‍लैकलिस्‍टेड

इस प्रखंड के गांवों में रह रहे हजारों लोग पानी में घिर गये हैं. लिहाजा इनका प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग है. राहत व बचाव के दावे पूरी तरह से झूठे साबित हो रहे हैं. नाव की कोई व्यवस्था नहीं है. पलायन कर रहे लोगों के आशियाने के लिए किसी भी तरह के इंतजाम नहीं किये गए हैं और बाढ का पानी लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

Source : Ranjit Pandey

flood in bihar Bihar Government water level in Bihar River water in Bihar water in bihar
Advertisment