अमेठी में आवारा कुत्तों का आतंक: 6 महीने में 18,907 लोगों पर किया हमला
होशियारपुर में तीन मंजिला मकान की छत गिरी, पिता समेत दो बेटियों की मौत
Bihar Flood Alert: हिमाचल के बाद कहीं बिहार की बारी तो नहीं, उफान पर है गंगा नदी, बाढ़ का अलर्ट जारी
जम्मू कश्मीर: किश्तवाड़ में दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी, रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी
IND vs ENG 2nd Test: रवि शास्त्री ने गौतम गंभीर पर साधा निशाना, भारतीय हेड कोच के इस फैसले पर उठाए सवाल
24 घंटे में फिर बैन हुए पाकिस्तानी सेलेब्स के अकाउंट्स, इन दो स्टार्स की प्रोफाइल अभी भी दिख रही
IND vs ENG 2nd Test: पहले सचिन, फिर कोहली और अब शुभमन गिल, केवल 3 खिलाड़ी ही कर पाए हैं ये बड़ा कारनामा
राहत का दूसरा नाम ‘हरसिंगार’, एक-दो नहीं अनेक समस्याओं की करता है छुट्टी
टैरिफ समय सीमा से पहले अंतरिम भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर पहुंचने के लिए गहन वार्ता जारी

पटना लाठीचार्ज में घायल शिक्षक अभ्यर्थी की चेतावनी, 5 दिन मांगे पूरी करे सरकार

बिहार की राजधानी पटना में लॉ एंड आर्डर के एडीएम केके सिह ने डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन कर रहे एक अभ्यर्थी को लाठी से मार मारकर उसे घायल कर दिया.

बिहार की राजधानी पटना में लॉ एंड आर्डर के एडीएम केके सिह ने डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन कर रहे एक अभ्यर्थी को लाठी से मार मारकर उसे घायल कर दिया.

author-image
Jatin Madan
New Update
ghayal abhyarthi

अनीशुर रहमान, घायल अभ्यार्थी( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार की राजधानी पटना में लॉ एंड आर्डर के एडीएम केके सिह ने डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन कर रहे एक अभ्यर्थी को लाठी से मार मारकर उसे घायल कर दिया. जिसके बाद घायल अभ्यर्थी किसी तरह पटना से गाड़ी पकड़ कर दरभंगा पहुंचा. वहीं, घायल अभ्यर्थी अनीशुर रहमान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वहां पर तैनात अधिकारी ने मेरा नहीं तिरंगा का अपमान किया है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 5 दिन के अंदर शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा. यदि इंसाफ नहीं मिलेगा तो बिहार बंद तक की बात कहते हुए अभ्यार्थी ने सरकार को चेतावनी दी. 

Advertisment

आपको बता दें कि करीब 5000 CTET और BTET पास कैंडिडेट डाकबंग्ला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया. ये अभ्यर्थी सातवें चरण की नियुक्ति की मांग को लेकर ये प्रदर्शन कर रहे थे. भारी संख्या में पुलिस फोर्स और वाटर कैनन तैनाथ थी. ये कैंडिडेट बिहार के नए शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे. CTET, BTET पास इन कैंडिडेट्स की मांग थी कि प्राथमिक विज्ञप्ति जारी की जाए. 

टीचर भर्ती की मांग करने वाले अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी जिलाधिकारी से बात हुई हमने वो तस्वीर देखी है. स्टूडेंट्स से प्रार्थना है कि थोड़ा इंतजार कीजिए. ये आपकी सरकार है और सब लोगों से बात भी कर रहे हैं. हम लोग गंभीर हैं और जांच कमेटी बन गई है. इसमें शीघ्र कार्रवाई होगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि हम बीजेपी के लोग नहीं है केवल जुमलेबाजी कर रहे हैं. रोजगार और नौकरी की दिशा में काम हो रह हैं. बिहार के छात्र और छात्राओं के लिए काम करना है.

Source : News Nation Bureau

Tejashwi yadav bihar police Darbhanga news CTET Patna News In Hindi BTET BTET Protest in Patna
      
Advertisment