बिहार की राजनीति में दरभंगा इस वक्त चर्चा का केंद्र बना हुआ है. वोट अधिकार यात्रा के तहत राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सोमवार को दरभंगा पहुंचे. यहां दोनों भाई-बहन ने बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर जनता के बीच संदेश देने की कोशिश की. राहुल गांधी बाइक चला रहे थे और प्रियंका गांधी उनके पीछे बैठी नजर आईं. इस अलग अंदाज ने लोगों का ध्यान खींचा और पूरे इलाके में माहौल सियासी रंग में रंग गया.
जनता ने बताया अपना दर्द
ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान जब आम लोगों से बात की गई तो उनके मुद्दे स्पष्ट रूप से सामने आए. महिलाओं ने कहा कि बेरोजगारी और पलायन सबसे बड़ी समस्या है. किसानों ने शिकायत की कि महंगी खाद और खेती में बढ़ती लागत से उनका गुजारा मुश्किल हो रहा है. गरीब तबके के लोगों ने स्वास्थ्य सुविधाओं और आवास की कमी को अपनी सबसे बड़ी समस्या बताया.
कई महिलाओं ने यह तक कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो गर्भवती महिलाओं और गरीब मरीजों के लिए बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था करनी होगी. वहीं मजदूर वर्ग ने रोजगार और रहने के लिए जमीन देने की मांग रखी.
कार्यकर्ताओं का उत्साह
दरभंगा के शोभन चौराहे पर कांग्रेस, राजद, माले और वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे. जेसीबी मशीनों पर खड़े होकर कार्यकर्ताओं ने नेताओं का स्वागत किया. झंडे, पोस्टर और नारेबाजी से माहौल पूरी तरह चुनावी जश्न जैसा हो गया. कई पुराने कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे दशकों से कांग्रेस का झंडा उठा रहे हैं, भले ही व्यक्तिगत रूप से उन्हें कुछ न मिला हो, लेकिन वे पार्टी के लिए समर्पित हैं.
वोटर लिस्ट और कटे नाम बड़ा मुद्दा
यात्रा में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि दरभंगा समेत बिहार के कई इलाकों में वोटर लिस्ट से गरीबों और मजदूर तबके के नाम काट दिए गए हैं. उनका कहना था कि जिंदा लोगों को भी मृतक दिखाकर वोट का अधिकार छीना जा रहा है. यह मसला जनता के बीच तेजी से गूंज रहा है और इसी को लेकर राहुल गांधी लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
क्या असर डालेगी यात्रा?
स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राहुल और प्रियंका का यह अलग अंदाज जनता को जोड़ने में मदद कर सकता है. खासकर युवा और किसान वर्ग में इस यात्रा का असर देखने को मिलेगा. हालांकि, चुनावी नतीजे क्या रहेंगे, यह कहना अभी जल्दबाजी होगी. लेकिन इतना तय है कि दरभंगा की राजनीति में यह यात्रा नई हलचल जरूर पैदा कर गई है.
दरभंगा की जनता बेरोजगारी, पलायन, शिक्षा, स्वास्थ्य और वोटर अधिकार जैसे बुनियादी मुद्दों पर जवाब चाहती है. राहुल-प्रियंका की बुलेट यात्रा ने इन सवालों को फिर से केंद्र में ला दिया है. अब देखना यह होगा कि आने वाले चुनाव में जनता किसे अपना नेता चुनती है.
यह भी पढ़ें: Bihar: वोट अधिकार यात्रा में जब Rahul Gandhi ने शख्स को थमाया माइक