Advertisment

Viral Video: फिल्मी अंदाज में हुई चोर की पिटाई, आरोपी ने कहा- जान से मार दो

घर में घुसकर चोरी करने के आरोप में एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
hajipur news

फिल्मी अंदाज में हुई चोर की पिटाई( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

घर में घुसकर चोरी करने के आरोप में एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मजेदार बात यह है कि वायरल वीडियो में आरोपी साफ-साफ कह रहा है कि उसे मरना है, मारो जितना मारना है मारो, जान से मार दो. उसने सामान चोरी की है, वह लाकर दे देगा. इतना ही नहीं वायरल वीडियो में चोर किस तरह घर में घुसा चोरी करने के लिए यह भी बता रहा है. मामला लालगंज थाना क्षेत्र के मोहब्बत पुर पंचायत के लक्ष्मीनारायणपुर का बताया गया है. इस विषय में स्थानीय अजय साह के पुत्र राहुल कुमार ने लालगंज थाना अध्यक्ष को एक लिखितआवेदन भी दिया था. दिए गए आवेदन में लिखा है कि मेरे घर में चोरी करते हुए एक चोर रंगे हाथों पकड़ा गया है, उसके साथ दो और व्यक्ति थे जो भाग गया. 

हमारे घर से 80 हजार रुपए नगद मोबाइल और दुकान का सामान भी ले गया है. आवेदन में आगे लिखा है कि पकड़े जाने पर हमने उसे लालगंज थाने के सुपुर्द रात के करीब 1:00 बजे किया है. घटना शनिवार देर रात की बताई गई है. यही नहीं आवेदन आवेदक ने आरोपी की पहचान करने का जिक्र भी किया है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर आरोपी की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो देर रात का बताया जा रहा है, जिसमें एक युवक की पिटाई हो रही है. 

पिटाई के दौरान युवक से पूछा जा रहा है कि वह किस तरीके से घर में घुसा और उसने कैसे-कैसे चोरी किया. आरोपी युवक भी बिना डरे सबकुछ बता रहा है. वह वीडियो में कह रहा है कि मैंने कह दिया है कि मैंने चोरी की है और मैं लौटा दूंगा. साथ ही वह यह भी बता रहा है कि वह करकट (छत) से घुसा था. आरोपी के डायलॉग के साथ का वीडियो बेहद तेजी से वायरल हो रहा है. इस विषय में फोन लाइन पर लालगंज थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि चोरी के आरोप में एक युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था. जिसे पीआर बांड पर तत्काल छोड़ दिया गया है, लेकिन पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. 

पकड़े गए युवक के पास से कोई भी चोरी का सामान बरामद नहीं किया गया था फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वह स्थानीय सूत्रों की माने तो चोरी  के दौरान पकड़ा गया युवक स्मैक के नशे में था वह मार खाने के बावजूद फिल्मी अंदाज में किसी हीरो की तरह बैठा हुआ था यही कारण है कि उसके द्वारा फिल्मी डायलॉग बोला गया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रिपोर्टर- दिवेश कुमार

Source : News State Bihar Jharkhand

Hajipur Crime News Viral Video hindi news bihar latest news Crime news
Advertisment
Advertisment
Advertisment